पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराया

अहमद हसन की नाबाद 57 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया है।
पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराया
पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हरायाSocial Media

हाइलाइट्स :

  • अंडर-19 विश्वकप 2024।

  • पाकिस्तान और आयरलैंड के बीच मुकाबला।

  • पाकिस्तान ने आयरलैंड को तीन विकेट से हराया।

पॉचेफ्सट्रूम। अहमद हसन की नाबाद 57 रनों की पारी की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को आईसीसी अंडर-19 विश्वकप के सुपर सिक्स मुकाबले में आयरलैंड को तीन विकेट से हरा दिया है। 181 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान को पांचवें ओवर में शाहजेब खान के 11 रन के रूप में पहला झटका लगा। अगले ही ओवर में शमील हुसैन सात पर ओलिवर ने पवेलियन भेज दिया। अज़ान अवैस 21 रन, कप्तान साद बेग 25 रन, हारून अरशद 25 रन और उबैद शाह आठ रन बनाकर आउट हुये। अहमद हसन 57 रन और अली अस्फाद नौ रन बनाकर नाबाद रहे। अहमद हसन ने अपनी 57 रनों की पारी में सात चौके लगाये। पाकिस्तान ने 43.4 ओवर में सात विकेट पर 182 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया। आयरलैंड की ओर से हैरी डायर ने चार विकेट लिये। रुबेन विल्सन, ओलिवर रिले और जॉर्डन नील ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।

इससे पहले उबैद शाह, अली रजा, आमीर हसन और अहमद हसन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत पाकिस्तान ने मंगलवार को अंडर-19 विश्वकप के सुपर 6 मुकाबले में आयरलैंड की टीम को 48.4 ओवर में 181 रनों पर ढ़ेर कर दिया। आज यहां टॉस जीतकर पाकिस्तान ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की शुरुआत खराब रही और उसने 39 के स्कोर पर अपने पांच विकेट गंवा दिये थे। जॉर्डन नील चार रन, रायन हंटर 10 रन, गेविन रॉलस्टन सात रन, कियन हिलटन 12 रन बनाकर आउट हुये। छठे नंबर पर बल्लेबाजी करने आये कप्तान फिलिपस भी 16 रन बनाकर पवेलियन लौट गये। जॉन मैकनली ने पारी को संभालने का प्रयास किया और उन्होंने आयरलैंड की ओर सर्वाधिक 53 रन बनाकर आउट हुये। हैरी डायर 31 रन, ओलिवर रिले 18 रन,कारसन मैककुलो छह रन बनाकर आउट हुये। रुबेन विल्सन छह रन पर नाबाद रहे। आयरलैंड की पूरी टीम 49वें ओवर में 181 रन पर सिमट गई। पाकिस्तान की ओर से उबैद शाह ने तीन विकेट लिये। अली रजा, आमीर हसन और अहमद हसन ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। हारून अरशद को एक विकेट मिला।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com