पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 17 सितम्बर खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी।
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहीं
पाकिस्तान-न्यूजीलैंड वनडे सीरीज़ वर्ल्ड सुपर लीग का हिस्सा नहींSocial Media

कराची। पाकिस्तान (Pakistan) और न्यूजीलैंड (New Zealand) के बीच 17 सितम्बर खेले जाने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज़ अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) (International Cricket Council - ICC) विश्व कप सुपर लीग का हिस्सा नहीं होगी। ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि इस सीरीज़ के दौरान डिसिज़न रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) (Decision Review System - DRS) उपलब्ध नहीं होगा।

इसके चलते पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) और न्यूजीलैंड क्रिकेट बोर्ड (New Zealand Cricket Board) के बीच हुई बातचीत के बाद इस सीरीज़ का दर्जा बदल दिया गया है। अब यह सभी मुक़ाबले महज़ द्विपक्षीय सीरीज़ के तहत रावलपिंडी (Rawalpindi) में खेले जाएंगे।

सुपर लीग की प्लेइंग कंडीशन्स में डीआरएस (DRS) अहम है, लेकिन पाकिस्तान (Pakistan) में तकनीक की कमी की वजह से इस सीरीज़ में डीआरएस (DRS) मौजूद नहीं होगा। 2023 वनडे विश्व कप (World Cup) में जगह बनाने के लिए सुपर लीग सर्वोच्च माध्यम है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (Pakistan Cricket Board) को कोई ऐसा प्रोवाइडर नहीं मिला जो आईसीसी (ICC) द्वारा मान्यता प्राप्त हो।

न्यूजीलैंड (New Zealand) को इस दौरे के बाद एक बार फिर 2022-23 सीज़न में पाकिस्तान (Pakistan) का रुख करना है, जहां इन दोनों देशों के बीच दो टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज़ प्रस्तावित है। दोनों बोर्डों के बीच इस बात पर सहमति बनी है कि अब वह सीरीज़ सुपर लीग का हिस्सा होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com