PSL में मैदान पर फिक्सिंग का मामला, शोएब अख्तर ने किया खुलासा

पाकिस्तान क्रिकेट में आज इसलिए हलचल मच गई, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League ) के मुकाबले में सनसनीखेज मामला सामने आया है।
PCL में मैदान पर फिक्सिंग का मामला, शोएब अख्तर ने किया खुलासा
PCL में मैदान पर फिक्सिंग का मामला, शोएब अख्तर ने किया खुलासाSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट में आज इसलिए हलचल मच गई, क्योंकि पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League ) के मुकाबले में सनसनीखेज मामला सामने आया है। पाकिस्तान सुपर लीग को शुरू हुए अभी 2 दिन ही हुए थे, एक बड़ा विवाद सामने आ गया। पेशावर जाल्मी और कराची किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के बीच में मैदान पर बैठे डगआउट में खिलाड़ियों के बीच एक शख्स मोबाइल फोन पर बात करते हुए नजर आया जिसकी तस्वीर वायरल होने लगी दुनिया भर में पाकिस्तान की इस बात को लेकर चर्चा हो रही है और खिल्ली भी उड़ रही है।

आईसीसी के नियमानुसार मोबाइल का उपयोग मान्य नहीं

आईसीसी द्वारा नियम बनाए गए हैं कि ड्रेसिंग रूम और डगआउट में खिलाड़ियों को मोबाइल का इस्तेमाल करने की अनुमति नहीं है। बातचीत के लिए टीम मैनेजमेंट भी वॉकी टॉकी का इस्तेमाल कर अपने संदेश पहुंचाता है। पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने डगआउट में फोन इस्तेमाल की एक तस्वीर शेयर की जिसके बाद ट्विटर पर यह तस्वीर वायरल हो गई।

शोएब अख्तर ने लिखा कि "डगआउट में फोन इस्तेमाल करना गलत है"।

कोच डीन जोंस ने दी सफाई

इस मुद्दे पर हालांकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड पीसीबी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। लेकिन पीएसएल (PSL) टीम कराची किंग्स के कोच डीन जोंस ने इस मुद्दे पर सफाई पेश की। डीन जोंस ने कहा कि, जो शख्स फोन पर बात करते हुए पाए गए, वह टीम के सीईओ तारीक हैं। वह अपना काम कर रहे थे, टीम के अभ्यास सत्र की व्यवस्था को लेकर वह फोन पर चर्चा कर रहे थे।

आपको बता दें कि यह घटना पाकिस्तान क्रिकेट लीग के मैच के दौरान हुई थी, लीग के मैच के 13वें ओवर में डगआउट में किसी शख्स को फोन पर बात करते हुए पाया गया, लेकिन इस बात की अभी तक पुष्टि नहीं है कि वह शख्स कौन है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co