पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए बंगलादेश को होगा हराना
पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए बंगलादेश को होगा हरानाSocial Media

पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए बंगलादेश को होगा हराना

पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बंगलादेश को हर हाल में हराना होगा।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023।

  • पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद के लिए बंगलादेश को हर हाल में हराना होगा।

  • पाकिस्तान और बंगलादेश मुकाबला मंगलवार (31 -10-2023) को खेला जाएगा।

कोलकाता। पाकिस्तान को सेमीफाइनल की उम्मीद को जिंदा रखने के लिए आईसीसी एकदिवसीय विश्व कप 2023 के 31वें मुकाबले में बंगलादेश को हर हाल में हराना होगा। कोलकाता के ईडन गार्डन क्रिकेट स्टेडियम में मंगलवार को खेले जाने वाला मुकाबला पाकिस्तान और बंगलादेश के लिए अहम है। पाकिस्तान जहां अपनी सेमीफाइनल की उम्मीद तथा बंगलादेश तालिका में अपनी स्थिति में सुधार के लिए भिड़ेंगे।

मौजूदा विश्वकप में पाकिस्तान दो मुकाबले जीतकर छठे स्थान पर हैं। वहीं बंगलादेश को सिर्फ एक मैच में जीत मिली है और वह 9वें स्थान पर है। पाकिस्तान को लगातार चार मुकाबलों में गेंदबाजी, बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण के क्षेत्र में खराब प्रदर्शन के कारण हार का सामना करना पड़ा है। पाकिस्तान का पिछले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उनका प्रदर्शन थोड़ा बेहतर रहा था। सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखने के लिए उसे बल्ले और गेंद से बहतरीन प्रदर्शन करते हुए हर हाल में यह मुकाबला जीतना होगा।

वहीं बंगलादेश का प्रदर्शन भी इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है। बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनसे इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले आंकड़ों के अनुसार बंगलादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 38 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिनमें से पाकिस्तान को 33 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बंगलादेश सिर्फ पांच मकुाबले जीता है। एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई है। दोनों टीमें ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा मैच में थोड़ा भारी रहेगा।

वहीं बंगलादेश का प्रदर्शन भी इस विश्व कप में कुछ खास नहीं रहा है। बंगलादेश के कप्तान शाकिब अल हसन इस टूर्नामेंट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। ऐसे में उनसे इस मुकाबले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी। पिछले आंकड़ों के अनुसार बंगलादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है। दोनों टीमों के बीच 38 एकदिवसीय मैच खेले गए हैं। जिनमें से पाकिस्तान को 33 मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि बंगलादेश सिर्फ पांच मकुाबले जीता है। एकदिवसीय विश्व कप में दोनों टीमों के बीच सिर्फ दो बार भिड़ंत हुई है। दोनों टीमें ने एक-एक बार जीत दर्ज की है। ऐसे में पाकिस्तान का पलड़ा मैच में थोड़ा भारी रहेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co