100 वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज

मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली।
100 वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीज
100 वीं टी-20 जीत के साथ पाकिस्तान ने जीती सीरीजSocial Media

राज एक्सप्रेस। मोहम्मद नवाज (13 रन पर दो विकेट और नाबाद 18) के शानदार हरफनमौला प्रदर्शन की बदौलत पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को रविवार को तीसरे और निर्णायक टी-20 मैच में चार विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीत ली। पाकिस्तान ने इससे पहले दक्षिण अफ्रीका को दो टेस्ट मैचों की सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप किया था। पाकिस्तान की यह 100वीं टी-20 जीत है और यह उपलब्धि हासिल करने वाली वह पहली टीम बन गयी है।

दक्षिण अफ्रीका ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने एक समय अपने सात विकेट मात्र 65 रन पर गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर ने 45 गेंदों पर पांच चौकों और सात छक्कों की मदद से नाबाद 85 रन ठोककर दक्षिण अफ्रीका को 164 रन तक पहुंचाया। पाकिस्तान की तरफ से जाहिद महमूद ने 40 रन पर तीन विकेट, हसन अली ने 29 रन पर दो विकेट और मोहम्मद नवाज ने दो ओवर में 13 रन देकर दो विकेट झटके।

पाकिस्तान की तरफ से ओपनर मोहम्मद रिजवान ने 30 गेंदों पर पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 42, कप्तान बाबर आजम ने 30 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 44, मोहम्मद नवाज ने 11 गेंदों में दो चौकों और एक छक्के के सहारे नाबाद 18 और हसन अली ने सात गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों के सहारे नाबाद 20 रन ठोके। हसन अली ने 19वें ओवर में लगातार गेंदों पर चौका और छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया। हसन अली ने इस ओवर की पहली गेंद पर भी छक्का मारा था। नवाज ने 17वें ओवर में एक छक्का और 18वें ओवर में दो चौके मारे थे। नवाज प्लेयर ऑफ द मैच बने जबकि मोहम्मद रिजवान को प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मिला।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com