पाक के रिजवान बने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर
पाक के रिजवान बने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयरSocial Media

पाक के रिजवान बने टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर

पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 2021 वर्ष के लिए आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया।

दुबई। पाकिस्तान के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को 2021 वर्ष के लिए आईसीसी पुरुष टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। 29 वर्षीय रिजवान ने 2021 में टी-20 प्रारूप में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 29 मैचों में 134.89 के स्ट्राइक-रेट और 73.66 के औसत से 1326 रन बनाए। बल्ले के साथ शानदार प्रदर्शन के अलावा उन्होंने स्टंप्स के पीछे भी सर्वश्रेष्ठ योगदान दिया। उन्होंने बतौर विकेटकीपर 24 बार बल्लेबाजों को आउट करने में योगदान दिया।

वहीं उन्होंने पिछले साल की शुरुआत में लाहौर में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करियर का पहला टी-20 शतक भी बनाया और कराची में अपना फॉर्म जारी रखते हुए वेस्ट इंडीज के खिलाफ 87 रनों की शानदार पारी खेली। उन्होंने यूएई में पिछले साल भारत के खिलाफ आईसीसी टी-20 विश्व कप मैच में 152 रनों का पीछा करते हुए छह चौके और तीन छक्कों की बदौलत महज 55 गेंदों पर 79 रन की विस्फोटक पारी खेली।

ब्यूमोंट महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर :

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट को 2021 में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया। ब्यूमोंट 2021 में टी-20 में इंग्लैंड की शीर्ष और विश्व की तीसरी सर्वाधिक रन स्कोरर रहीं थी। उन्होंने नौ मैचों में 33.66 के औसत से तीन अर्धशतकों के साथ 303 रन बनाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co