भारत के पंकज आडवाणी एक बार फिर बने ‘विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन’

भारत के जाने माने स्टार क्यूइस्ट’पंकज आडवाणी ने म्यांमार के मांडले में हुई आईबीएसएफ वर्ल्ड बिलियडर्स चैंपियनशिप में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर एक बार फिर अपने नाम ये रिकॉर्ड हासिल किया है
पंकज आडवाणी एक बार फिर बने 'विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन'
पंकज आडवाणी एक बार फिर बने 'विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियन' Syed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारत के जाने माने स्टार क्यूइस्ट 'पंकज आडवाणी' ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन कर एक बार फिर अपने नाम ये रिकॉर्ड हासिल किया है पंकज आडवाणी आईबीएसएफ (IBSF) वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का टाइटल जीतकर 22वीं बार वर्ल्ड चैम्पियन बन गए हैं। आडवाणी ने म्यांमार के थवे ओ को हराकर विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप का खिताब भारत की झोली में डाल कर एक बार फिर इतिहास रचा है।

सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ी :

स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी दुनिया में सबसे ज्यादा बार वर्ल्ड चैम्पियन बनने वाले खिलाड़ी हैं। ऐसा पहली बार नहीं है कि वो ये ख़िताब जीते हो इसे पहले भी उन्होंने ढेरो बार ये ख़िताब अपने नाम किया है उनका इस गेम में बोलबाला रहा है वो ये कारनामा 22 बार पहले भी कर चुके हैं उनका ये रिकॉर्ड सर्वश्रेष्ठ है।

इस तरह खेल कर बने चैम्पियन :

पंकज आडवाणी ने थवे ओ को 6-2 150 (145) -4, 151(89)-66, 150 (127)-50 (50),7-150 (63,62), 151(50) -69 (50), 150 (150)-0, 133 (64) -150 (105),150 (74)-75 (63) से मात दे कर ये गेम अपने नाम कर लिया। अडवाणी ने सारे सेट में बहुत ही शानदार खेल खेलते हुए ये जीत दर्ज की उन्होंने कल म्यांमार के नाय थ्वे को हराया था। बिलियर्ड्स के छोटे प्रारूप में, यह पिछले छह वर्षों में आडवाणी का पांचवा जलवा है।

बिलियर्डस में भारत के सबसे सफल खिलाड़ी आडवाणी ने ब्रिटेन में कुछ समय गुजारने के बाद 2014 से फिर से देश के लिए खेलना शुरू किया और उसके बाद से हर वर्ष बिलियर्डस या स्नूकर या फिर दोनों में एक विश्व खिताब जरूर जीता। बिलियडर्स शॉर्ट फॉर्मेट (150 अप प्रारूप) के विश्व स्तर पर पंकज का यह लगातार चौथा खिताब है लगातार 4 साल तक खिताब जीतना और पिछले छह फाइनल में से पांच बार खिताब है आपको बता दे की अडवाणी पिछले वर्ष भी ये ख़िताब जीते थे। इस जीत से पूरा देश खुश है और लोगो के बधाई संदेशो की ट्विटर पर झड़ी लगी हुई है

यह ऐसा फॉर्मेट है जिसमें मुकाबला बहुत नजदीकी होता है और इसके बारे में कोई भविष्यवाणी नहीं की जा सकती।

पंकज आडवाणी

प्रधानमंत्री मोदी ने भी दी है बधाई :

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पंकज आडवाणी को विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप फाइनल जीतने के लिए बधाई दी है। एक ट्वीट में प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आडवाणी की उपलब्धियों पर पूरे देश को गर्व है। साथ ही अडवाणी को भविष्य के लिए शुभकामनायें प्रदान की हैं।

पुरस्कार और सम्मान

  • वर्ष 2003 में भारत के स्टार क्यूइस्ट पंकज आडवाणी को स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर, इंडो-अमेरिकन यंग अचीवर्स पुरस्कार मिला था।
  • वर्ष 2004 में पंकज आडवाणी को हीरो इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था।
  • 2005 में पंकज आडवाणी भारत के अंतर्राष्ट्रीय भारतीय पुरस्कार, स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन, बैंगलोर यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स पर्सन ऑफ द ईयर अवॉर्ड मिला था।
  • वर्ष 2005-06 में पंकज आडवाणी को राजीव गांधी खेल रत्न, भारत का सर्वोच्च खेल सम्मान मिला था।
  • पंकज आडवाणी को वर्ष 2007 में केम्पेगोड़ा पुरस्कार, एकलव्य पुरस्कार, राज्योत्तर पुरस्कार, कर्नाटक के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।
  • पंकज आडवाणी को वर्ष 2018 में पद्मभूषण, भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान मिला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com