पेरिस ओलंपिक 2024 कैलेंडर हुआ जारी
पेरिस ओलंपिक 2024 कैलेंडर हुआ जारीSocial Media

पेरिस ओलंपिक 2024 कैलेंडर हुआ जारी

पेरिस ओलंपिक 2024 की आयोजन समिति ने खेल आयोजनों का कैलेंडर जारी कर दिया है। टीम खेलों की शुरुआत 24 जुलाई से होगी।

पेरिस। पेरिस ओलंपिक 2024 की आयोजन समिति ने खेल आयोजनों का कैलेंडर जारी कर दिया है। दो साल बाद होने वाले 2024 ओलंपिक में 24 जुलाई और 11 अगस्त के बीच 762 सत्रों में कुल 329 स्पर्धाएं आयोजित होंगी। टीम खेलों की शुरुआत 24 जुलाई से होगी। 27 जुलाई को साइकिलिंग (महिला और पुरुष टाइम ट्रायल), जूडो, तलवारबाजी, ड्राइविंग, रग्बी, शूटिंग , तैराकी और स्केटबोर्डिंग सहित आठ खेलों में पदक स्पर्धाएं होंगी। सभी तैराकी और एथलेटिक्स फाइनल शाम को होंगे। तैराकी के आयोजन (अंतिम दिन को छोड़कर, शाम 6.30 बजे शुरू होने के साथ) 8.30 बजे (स्थानीय समयानुसार) और एथलेटिक्स के आयोजन शाम सात बजे से होंगे।

तीन और चार अगस्त का सप्ताहांत भी आयोजनों से भरा होगा। उन दो दिनों में टेनिस, टेबल टेनिस, जूडो, तलवारबाजी, एथलेटिक्स, तीरंदाजी, निशानेबाजी, साइकिलिंग, गोल्फ, घुड़सवारी, नौकायन, कलात्मक जिमनास्टिक, बैडमिंटन और तैराकी की पदक स्पर्धाएं होंगी। एथलेटिक्स में 110 मीटर और 100 मीटर बाधा दौड़ के फाइनल स्टेड डी फ्रांस में आठ अगस्त को शाम सात बजे से पुरुषों के लिए और 10 अगस्त शाम सात बजे से महिलाओं के लिए होंगे।

पेरिस 2024 खेल 11 अगस्त को महिला मुकाबलों के साथ समाप्त होंगे। कुश्ती, भारोत्तोलन और ट्रैक साइकिलिंग का समापन महिला स्पर्धाओं के साथ होगा, जबकि महिला बास्केटबॉल का फाइनल भी इसी दिन होगा। समापन समारोह से कुछ घंटे पहले, महिला मैराथन पेरिस 2024 एथलेटिक्स कार्यक्रम का समापन करेगी। उल्लेखनीय है कि 1984 ओलंपिक खेलों में महिलाओं की मैराथन की शुरुआत के बाद पहली बार इसका आयोजन पुरुष मैराथन के एक दिन बाद हो रहा है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com