PCB Awards : शाहीन आफरीदी पांच श्रेणियों में नामित
PCB Awards : शाहीन आफरीदी पांच श्रेणियों में नामितSocial Media

PCB Awards : शाहीन आफरीदी पांच श्रेणियों में नामित

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीसीबी पुरस्कार 2021 के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को पांच श्रेणियों में नामित किया गया है।

लाहौर। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने पीसीबी पुरस्कार 2021 के लिए तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी को पांच श्रेणियों में नामित किया गया है। पुरस्कार विजेताओं की घोषणा एक वर्चुअल शो में की जाएगी, जिसका छह जनवरी को पीसीबी के यू ट्यूब और फेसबुक चैनलों पर लाइव प्रसारण किया जाएगा। 21 वर्षीय आफरीदी को पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटरों, प्रसारकों और मीडिया सदस्यों की मौजूदगी वाले 10 सदस्यीय स्वतंत्र जूरी पैनल की ओर से 'इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर', 'टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर', 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' श्रेणियों के तहत नामित किया गया है।

उल्लेखनीय है कि, शाहीन का 2021 में सभी प्रारूपों (वनडे, टेस्ट, टी-20) में शानदार प्रदर्शन रहा था। नौ टेस्ट मैचों में उन्होंने 47, छह वनडे मैचों में आठ और 21 टी-20 मैचों में 23 विकेट लिए। वहीं आईसीसी टी-20 विश्व कप 2021 में भारत के खिलाफ 31 रन पर तीन विकेट के शानदार प्रदर्शन ने उन्हें 'इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' पुरस्कार के लिए चार उम्मीदवारों में से एक बना दिया।

इस बीच रन मशीन मोहम्मद रिजवान को भी 'इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर', 'टी-20 क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए नामित किया गया है। हसन अली भी 'इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर', 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' और 'मोस्ट वैल्यूएबल क्रिकेटर ऑफ द ईयर' नामित किया गया है।

2020 के 'मोस्ट वैल्युएबल क्रिकेटर' का पुरस्कार जीतने वाले पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम को एक बार फिर इस पुरस्कार के लिए नामित किया गया है, वहीं उनका दूसरा नॉमिनेशन 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' है। फवाद आलम ने भी 'इम्पैक्टफुल परफॉर्मेंस ऑफ द ईयर' श्रेणी में लगातार दूसरी बार जगह बनाई है, जबकि उनका दूसरा नामांकन 'टेस्ट क्रिकेटर ऑफ द ईयर' में है। हैरिस राउफ को टी-20 और 'वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर' श्रेणी में शॉर्टलिस्ट किया गया है।

'इमर्जिंग क्रिकेटर ऑफ द ईयर' के लिए अरशद इकबाल, आजम खान, मोहम्मद वसीम जूनियर और शाहनवाज दहानी को चुना गया है। उल्लेखनीय है कि एक अगस्त 1998 को या उसके बाद जन्मे या इस कैलेंडर वर्ष में अंतरराष्ट्रीय पदार्पण करने वाले या इस कैलेंडर वर्ष में क्रिकेट संघ के टूर्नामेंटों और पाकिस्तान सुपर लीग में कम से कम 15 मैच खेलने वाले खिलाड़ी इस पुरस्कर के लिए पात्र हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co