सरफराज अहमद पर PCB का कड़ा रुख, अब नए कप्तान संभालेंगे कमान

श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई T20 सीरीज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया है।
सरफराज अहमद
सरफराज अहमदSocial Media

राज एक्सप्रेस। श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेली गई T20 सीरीज में पाकिस्तान को करारी शिकस्त मिलने के बाद पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद (Sarfaraz Ahmed) को कप्तानी से हाथ धोना पड़ गया है। पीसीबी (PCB) ने उनसे उनकी कप्तानी छीन ली है। T20 सीरीज के बाद पाकिस्तान में सरफराज अहमद का विरोध हो रहा था। जिसके चलते पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया है। अब नए कप्तान चुने जाएंगे और वही पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की कमान को संभालेंगे।

कप्तानी के साथ-साथ टेस्ट और टी-20 से भी बाहर

सरफराज अहमद से केवल कप्तानी ही नहीं छीनी गई है, बल्कि उन्हें टेस्ट और टी-20 के फॉर्मेट से भी चलता कर दिया गया है।उनके प्रदर्शन में पिछले कई महीनों से कोई भी सुधार नहीं दिख रहा था और वह खराब प्रदर्शन कर रहे थे। जिसके चलते उन्हें यह खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।

पीसीबी के अध्यक्ष एहसान मनी ने बताया कि सरफराज को कप्तानी से हटाना एक कठिन फैसला है, उनके फॉर्म में लगातार कोई सुधार नहीं हो रहा था और टीम अच्छा प्रदर्शन करे इसको देखते हुए हमें यह कड़ा फैसला लेना पड़ा।

पीसीबी ने अजहर अली को 2019-20 वर्ष के लिए पाकिस्तान का कप्तान बनाया है। वे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तानी टीम की कमान संभालेंगे । उनके साथ ही बाबर आजम को अगले वर्ष होने वाली टी-20 विश्व कप के लिए कप्तानी मिली है।

पाकिस्तान की आगामी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ है जिसमें दो टेस्ट और तीन ट्वेंटी-20 मैचों की श्रृंखला दिसंबर में खेली जाएगी ।

फिलहाल वनडे कप्तान तय नहीं किए गए हैं

फिलहाल पीसीबी ने वनडे कप्तान के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है और उपकप्तान के बारे में भी कोई घोषणा नहीं की गई है पीसीबी ने बताया कि उपकप्तान के लिए निर्णय सीरीज के करीब आ जाने पर किया जाएगा। जबकि वनडे की कप्तानी किसको मिलेगी उसकी घोषणा नीदरलैंड्स के दौरे के बाद की जाएगी। आपको बता दें कि पाकिस्तान को तीन मैचों की वनडे सीरीज नीदरलैंड से जुलाई 2020 में खेलनी है।

नए कप्तान कप्तानी मिलने से हैं उत्साहित

34 वर्षीय अजहर अली ने कहा कि, एक पाकिस्तानी क्रिकेटर होने के नाते पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के लिए कप्तानी करने से बड़ा सम्मान हो ही नहीं सकता।

अजहर अली, नवनियुक्त टेस्ट कप्तान

T20 क्रिकेट में कप्तानी मिलने के बाद बाबर आजम ने कहा कि T20 क्रिकेट में नंबर वन टीम का कप्तान चुना जाना मेरे कैरियर में सबसे बड़ी उपलब्धि है और मैं इस बड़ी कमान को संभालने के लिए तैयार हूं।

बाबर आजम, नवनियुक्त T20 कप्तान

श्रीलंका की टीम ने किया था 3-0 से क्लीन स्वीप

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम का खेल पिछले कुछ वर्षों से ठीक नहीं चल रहा है खासकर उनकी कप्तानी और उनके कोच की आलोचना हमेशा होती रही है विश्व कप के बाद से ही कप्तान सरफराज अहमद को हटाने की बातें तूल पकड़ने लगी थी साथ ही कोच मिसबा उल हक (Misbah-ul-Haq) से भी लोग नाराज थे और अभी कुछ दिन पहले ही श्रीलंका से हुई सीरीज में पाकिस्तान की करारी 3-0 से शिकस्त को देखते हुए यह गुस्सा और बढ़ता गया और कप्तान सरफराज अहमद को हटाने की मांग उठने लगी।

यहां तक कि पंजाब प्रांत की विधानसभा में भी सरफराज अहमद की कप्तानी को लेकर सवाल उठे और उन्हें कप्तानी से हटाने की मांग की गई। यह प्रस्ताव मुस्लिम लीग नवाज के विधायक मलिक इकबाल ने जाहिर किया था, इसमें उन्होंने कहा था कि पाकिस्तान की श्रीलंका से हार के बाद हमें बहुत दुख है और गुस्सा भी है। साथ ही इस हार की जांच भी की जानी चाहिए और पाकिस्तानी कप्तान सरफराज अहमद को टीम से हटा देना चाहिए।

आप देख सकते हैं इस ट्वीट में की किस तरह एक फैन सरफ़राज़ अहमद से नाराज़ है और किस तरह गुस्से से आग बबूला हो रहा है।

आपको बताते चलें कि T20 क्रिकेट में नंबर वन टीम पाकिस्तान कि श्रीलंका से हार इसलिए भी बड़ी हैरानी भरी है क्योंकि श्रीलंका ने पहली बार किसी टी द्विपक्षीय सीरीज में पाकिस्तान को हराया है और अगर पिछले रिकॉर्ड की बात की जाए तो पाकिस्तान का रिकॉर्ड शानदार रहा है उन्होंने T-20 मैचों में लगातार मैच जीते हैं। 2019 में हुए 7 मैचों में से उनको 6 जीत मिली थी। पिछले वर्ष उन्होंने कुल 19 T20 मैच खेले जिसमें उन्हें 17 जीत मिली थी। T20 क्रिकेट में पाकिस्तान का वर्चस्व कायम था लेकिन इस सीरीज के बाद डगमगा गया और उसका खामियाजा पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड के साथ ही टीम के कप्तान और कोच को भी झेलना पड़ा।

अब देखना यह है कि नए कप्तान किस प्रकार इस टीम की कमान संभाल कर इसको ऊंचाई पर ले जाते हैं। दोनों नए कप्तानों पर पूरा दारोमदार होगा की वे पाकिस्तानी टीम को नए आयाम पर लेकर जा पाते हैं या नहीं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com