खिलाड़ियों को 1,000 पेनल्टी अभ्यास के लिये कहा था : लुइस एनरिक
खिलाड़ियों को 1,000 पेनल्टी अभ्यास के लिये कहा था : लुइस एनरिकSocial Media

खिलाड़ियों को 1,000 पेनल्टी अभ्यास के लिये कहा था : लुइस एनरिक

स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने खुलासा किया कि उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 से पहले अपनी टीम के हर खिलाड़ी को 1,000 बार पेनल्टी का अभ्यास करने के लिये कहा था।

दोहा। स्पेन के कोच लुइस एनरिक ने खुलासा किया कि उन्होंने फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) से पहले अपनी टीम के हर खिलाड़ी को 1,000 बार पेनल्टी का अभ्यास करने के लिये कहा था। एनरिक ने यहां मैच से पहले संवाददाताओं से कहा, एक साल पहले स्पेन के एक कैम्प में मैंने खिलाड़ियों से कहा था कि वह कम से कम 1,000 पेनल्टी लेकर यहां आए। मेरा खयाल है कि उन्होंने तैयारी की है। अगर आप यहां आकर पेनल्टी का अभ्यास करने की कोशिश करेंगे तो वह काफी नहीं होगा।

उन्होंने कहा, वह तनाव भरा पल होता है। यह ऐसा समय होता है जब आपको तनाव में खेलने पर भी अपनी क्षमता दिखानी होती है। अगर आपने एक हजार बार अभ्यास किया है तो आप उस तरह पेनल्टी ले सकते हैं जैसा आपने सोचा है। एनरिक ने पुष्टि की कि सीजर एजपिलिकुएटा जापान के खिलाफ लगी चोट से उबर चुके हैं और सभी 26 खिलाड़ी मैच से पहले सोमवार शाम को प्रशिक्षण के लिए फिट हो जाएंगे। विश्व कप 2010 की विजेता स्पेन मंगलवार को सुपर-16 मुकाबले में मोरक्को का सामना करेगी। दोनों टीमें इससे पहले तीन बार आमने-सामने आयी हैं जहां स्पेन ने दो मुकाबले जीते हैं, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा है। स्पेन और मोरक्को ने पिछली बार फीफा विश्व कप (FIFA World Cup) 2018 में 2-2 से ड्रॉ खेला था।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com