रणनीति के तहत खेलना उपयोगी साबित हुआ: रहाणे

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन 67 रन बनाने वाले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि हम जानते थे कि पहले ही दिन से बॉल टर्न करेगी और टॉस जीतना बहुत अच्छा रहा।
रणनीति के तहत खेलना उपयोगी साबित हुआ: रहाणे
रणनीति के तहत खेलना उपयोगी साबित हुआ: रहाणेSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन शनिवार को 67 रन बनाने वाले भारतीय उपकप्तान अजिंक्य रहाणे ने शुक्रवार को कहा कि हम जानते थे कि पहले ही दिन से बॉल टर्न करेगी और टॉस जीतना बहुत अच्छा रहा। रहाणे ने शनिवार को पहले दिन की समाप्ति के बाद कहा कि पहले रोहित और पुजारा और फिर रोहित और मेरी साझेदारी महत्वपूर्ण रही। रोहित ने मुझसे कहा था कि विकेट पर सकारात्मक रहना महत्वपूर्ण है। पहले टेस्ट में जो हुआ वो बीत गया, इसलिए मैं सकारात्मक और विकेट पर खुद की वापसी चाहता था।

रहाणे ने कहा, ''कदमों का इस्तेमाल करके खेलने की रणनीति उपयोगी साबित हुई। हमने इस पर गेम प्लान में चर्चा की थी। हम चाहते थे कि गेंदबाज हमारी ताकत पर गेंदबाजी करें और यह योजना काम भी आई। मुझे लगता है कि इस पिच पर पहली 20 से 30 गेंदें काफी महत्वपूर्ण हैं, तभी गेंद की गति और उछाल के बारे में समझ आता है। यहां से 50 से 60 रन भी ठीक रहेंगे। ऋषभ अभी क्रीज पर डटे हैं। एक या दो साझेदारियां भी उपयोगी रहेंगी। तब थोड़ी मुश्किल हुई जब गेंदबाज तेज गति से गेंदबाजी कर रहे थे। इस सतह पर गति में बदलाव के साथ गेंदबाजी करना महत्वपूर्ण है।''

अक्षर पटेल ने किया टेस्ट में पदार्पण, विराट कोहली ने सौंपी कैप :

भारतीय गेंदबाजी ऑलराउंडर अक्षर पटेल को चेन्नई में इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में मौका मिला जो उनके करियर का पहला टेस्ट मैच है। अक्षर पटेल पहले टेस्ट मैच में चोट के कारण नहीं खेल सके थे और हार के बाद उनका सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में खेलना लगभग पक्का माना जा रहा था। इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग-इलेवन में तीन बदलाव किए गए हैं। पेसर जसप्रीत बुमराह को आराम देकर मोहम्मद सिराज को जगह दी गई है। वहीं, वॉशिंगटन सुंदर की जगह कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव को मौका दिया गया है जो करीब दो साल में उनका पहला टेस्ट मैच है। टीम इंडिया के कैप्टन विराट कोहली ने अक्षर को टेस्ट कैप सौंपी। अक्षर ने साल 2014 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था। उन्होंने अब तक 38 वनडे और 11 टी20 इंटरनैशनल मैच खेले हैं। वनडे में उन्हें 45 विकेट और टी20 इंटरनैशनल करियर में उन्होंने कुल 9 विकेट झटके हैं। इंग्लैंड टीम में भी बदलाव किए गए हैं। डोम बेस की जगह मोईन अली, अनुभवी पेसर जेम्स एंडरसन की जगह स्टुअर्ट ब्रॉड और चोटिल जोफ्रा आर्चर की जगह ओली स्टोन को शामिल किया गया है। वहीं, विकेटकीपर जोस बटलर की जगह बेन फोक्स ने ली है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com