रेलवे के पहलवान स्वीकृत, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में लेंगे भाग : प्रेम चंद लोचब

भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आयोजित होने वाली केवल स्वीकृत और मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे।
रेलवे के पहलवान स्वीकृत, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में लेंगे भाग :  प्रेम चंद लोचब
रेलवे के पहलवान स्वीकृत, मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में लेंगे भाग : प्रेम चंद लोचबSocial Media

हाइलाइट्स :

  • सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप।

  • भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आयोजित होने वाली सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे।

  • चैंपियनशिप का आयोजन दो से पांच फरवरी तक जयपुर में किया जायेगा।

नई दिल्ली। भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आयोजित होने वाली केवल स्वीकृत और मान्यता प्राप्त सीनियर राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे। चैंपियनशिप का आयोजन दो से पांच फरवरी तक जयपुर में किया जायेगा। रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड के सचिव प्रेम चंद लोचब ने कहा है कि भारतीय रेलवे के पहलवान जयपुर में आरएसपीबी द्वारा आयोजित चैंपियनशिप में भाग लेंगे। रेलवे के पहलवान निलंबित भारतीय कुश्ती संघ (डब्ल्यूएफआई) की ओर से आयोजित किसी अन्य कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे।

खेल मंत्रालय ने कहा था कि कुश्ती के लिये भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा नियुक्त तदर्थ समिति की देखरेख में आयोजित विभिन्न आयु वर्गों के लिये केवल राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप को खेल संहिता के तहत कुश्ती के लिये स्वीकृत और मान्यता प्राप्त चैंपियनशिप माना जायेगा और केवल तदर्थ समिति द्वारा आयोजित ऐसी राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों को सभी सरकारी सुविधायें मिलेंगी। उल्लेखनीय है कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा नियुक्त डब्ल्यूएफआई की तदर्थ समिति ने सीनियर नेशनल फ्री स्टाइल, ग्रीको रोमन स्टाइल और आरएसपीबी को महिला राष्ट्रीय कुश्ती चैंपियनशिप प्रतियोगिता के आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com