चंदू सर के खिलाफ खेलना हम सबके लिए एक चुनौती होगी : पृथ्वी शॉ
बेंगलुरु। 41 बार चैंपियन रह चुकी मुंबई रणजी ट्रॉफी की सबसे सफल टीम है। हालांकि पिछले चार सालों में टीम असफलता से जूझ रही थी। 2016-17 में जब पिछली बार मुंबई फाइनल में पहुंची थी, तब चंद्रकांत पंडित टीम के कोच थे और पृथ्वी शॉ अपना दूसरा रणजी मैच खेल रहे थे। अब एक तरफ जहां पृथ्वी, मुंबई का नेतृत्व करेंगे तो वहीं चंदू सर विपक्षी खेमे में होंगे। इसलिए इस मैच को मुंबई बनाम चंदू सर की तरह भी देखा जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में पृथ्वी ने कहा, मुंबई की रणजी ट्रॉफी टीम की कप्तानी करना गर्व की बात है। पांच साल पहले जब हम फाइनल खेले थे, चंदू सर हमारे कोच थे और अब उनके खिलाफ खेलना हम सबके लिए एक चुनौती होगी। हमें बहुत मजा भी आएगा। 2016-17 में मैंने अपना डेब्यू किया था और अब मैं इस सीजन में यह ट्रॉफी घर ले जाना चाहता हूं।
चंदू सर के बारे में आगे बताते हुए पृथ्वी ने कहा कि वह आखिरकार पांच साल बाद उनसे आंखें मिलाकर बात कर पाए। उन्होंने कहा, 2016-17 में जब मैं उनकी छत्रछाया में खेला तब ऐसा नहीं था। लंबे समय बाद उनसे मिलकर अच्छा लगा। उन्होंने एमपी के लिए अच्छा किया है और मैं उन्हें और उनकी टीम को बधाई देता हूं। हमने चंद मिनटों के लिए ही बातें की, शायद हम फाइनल से पहले सही जोन (मानसिकता) में आना चाहते हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।