भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान
भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधानSocial Media

भारत-पाक मैच के लिए रिजर्व डे का प्रावधान

भारत और पाकिस्तान के बीच दस सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दौरान यदि बारिश खलल डालती है तो इस दशा में आगे का मुकाबला अगले दिन खेला जायेगा।

हाइलाइट्स :

  • भारत और पाकिस्तान एशिया कप मैच।

  • भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबले के दौरान यदि बारिश खलल डालती है तो आगे का मुकाबला अगले दिन खेला जाएगा।

  • इससे पहले सिर्फ फाइनल के लिए रिर्ज़व का विकल्प रखा गया था।

  • भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हो चुकी है।

कोलंबो। भारत और पाकिस्तान के बीच दस सितंबर को खेले जाने वाले एशिया कप के बहुप्रतीक्षित मुकाबले के दौरान यदि बारिश खलल डालती है तो इस दशा में आगे का मुकाबला अगले दिन खेला जायेगा। विश्वस्त सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि 10 सितंबर को भारत बनाम पाकिस्तान सुपर फ़ोर मैच में के लिए रिज़र्व डे रखने का विकल्प चुना गया है। इससे पहले सिर्फ़ फ़ाइनल के लिए रिर्ज़व का विकल्प रखा गया था लेकिन अब भारत-पाकिस्तान मैच के लिए भी रिज़र्व डे रखा गया है। हालांकि इस बदलाव के बारे में एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) ने अब तक कोई सार्वजनिक घोषणा नहीं की है।

रिज़र्व डे के नियम के तहत मैच को पहले ही दिन पूरा कराने का प्रयास किया जाएगा। अगर पहले दिन मैच को छोटा किया जाता या कहें कि किसी भी प्रकार से ओवर में कटौती की जाती है तो दूसरे दिन भी मैच वहीं से शुरू होगा। ऐसा नहीं है कि पहले दिन बारिश से प्रभावित होने के बाद दूसरे दिन मैच को शुरू से शुरू किया जाएगा।

इससे पहले ग्रुप मैचों के दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच हुआ मुक़ाबला बारिश के कारण धुल गया था। ग्रुप मैचों के दौरान नेपाल और भारत के बीच हुए मैच में बारिश हुई थी और उसके कारण ओवर में कटौती भी की गई थी। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के चलते पाकिस्तान ने भारत-पाक मैच को हंबनटोटा में आयोजित करने की पेशकश की थी मगर एसीसी ने पीसीबी को ईमेल करते हुए कहा था कि मैच कोलंबो में ही आयोजित कराया जाये। पीसीबी ने एसीसी के फ़ैसले को मान लिया लेकिन वह इस फ़ैसले से ख़ुश नहीं थे और इसके लिए उन्होंने एसीसी अध्यक्ष जय शाह को पत्र भी लिखा था।

रविवार को होने वाले मुक़ाबले में मौसम के पूर्नानुमान के अनुसार बारिश होने की 90 फ़ीसदी संभावना है। वहीं भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की फिर से वापसी हो चुकी है। वह अपने पहले बच्चे के जन्म के कारण भारत लौट आए थे और नेपाल के खिलाफ खेला गया मैच नहीं खेल पाए थे।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co