पुलिसिच के गोल ने अमेरिका को सुपर-16 में पहुंचाया
पुलिसिच के गोल ने अमेरिका को सुपर-16 में पहुंचायाSocial Media

पुलिसिच के गोल ने अमेरिका को सुपर-16 में पहुंचाया

अमेरिका ने क्रिश्चियन पुलिसिच के निर्णायक गोल की मदद से फीफा विश्व कप 2022 के ग्रुप-बी मुकाबले में ईरान को 1-0 से हराकर सुपर-16 चरण में जगह बना ली है।

दोहा। अमेरिका (America) ने क्रिश्चियन पुलिसिच के निर्णायक गोल की मदद से फीफा विश्व कप 2022 (FIFA World Cup 2022) के ग्रुप-बी मुकाबले में ईरान (Iran) को 1-0 से हराकर सुपर-16 चरण में जगह बना ली है। पुलिसिच ने अल सुमामा स्टेडियम पर मंगलवार को खेले गये मुकाबले का एकमात्र गोल 38वें मिनट में करते हुए अमेरिका को बहुमूल्य तीन अंक दिलाये। ईरान (Iran) ने पहले हाफ में सुस्त शुरुआत करते हुए गोल पर एक भी निशाना नहीं साधा, जबकि पुलिसिच के गोल ने अमेरिका (America) को शुरुआती बढ़त दिला दी है। पहला हाफ समाप्त होने से ठीक पहले टिमोथी वी ने एक बार फिर बॉल को नेट में पहुंचाया, लेकिन इसे ऑफसाइड करार दे दिया गया।

ईरान (Iran) को सुपर-16 में पहुंचने के लिये सिर्फ एक ड्रॉ की जरूरत थी और दूसरे हाफ में यह टीम आक्रामकता के साथ पिच पर उतरी। समन गोद्दोस 52वें और 77वें मिनट में गोल के करीब पहुंचे, लेकिन एक बार भी स्कोर नहीं कर सके। ईरान के पास अतिरिक्त समय में भी गोल करने का प्रयास था, हालांकि इस बार भी बॉल गोलपोस्ट के पास से निकल गयी। अमेरिका (America) ने तीन मैचों में पांच अंकों के साथ ग्रुप-बी में दूसरा स्थान हासिल किया, जबकि इंग्लैंड सात अंकों के साथ शीर्ष पर रही।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com