I-League Trophy : आईलीग ट्राफी के लिये पंजाब को राजस्थान से पार पाना होगा
नई दिल्ली। राउंडग्लास पंजाब एफसी (आरजीपीएफसी) को हीरो आई-लीग की चमचमाती ट्राफी के लिये राजस्थान यूनाइटेड एफसी से कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ सकता है।अंबेडकर स्टेडियम पर यह मैच कल शाम साढे पांच बजे शुरू होगा। आरजीपीएफसी सीजन के अपने आखिरी मैच को जीत के साथ खत्म करना चाहेगी। घरेलू मैदान पर चर्चिल ब्रदर्स को 3-1 से हराने के बाद वे जीत की लय पर टिके रहने पर ध्यान केंद्रित करेंगे।
उधर, कोलकाता में मोहम्मडन स्पोर्टिंग को हराने के बाद राजस्थान यूनाइटेड भी आत्मविश्वास से भरा हुआ होगा। आरजीपीएफसी के मुख्य कोच स्टाइकोस वर्गेटिस ने मैच की पूर्व संध्या पर आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा “कल भी हमारे लिए अन्य मैचों की तरह कड़ा मुकाबला होने वाला है। लीग का आखिरी मैच तक प्रतिस्पर्धी है। हमे सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने के लिए अच्छा प्रदर्शन करना होगा। ”
खिताब जीतने के करीब होने के दबाव पर कोच ने कहा, “ मेरी मानसिकता वही रहेगी जो पूरे सीजन में थी, हम जो खेल खेलने जा रहे हैं वह हमारे जीवन का सबसे महत्वपूर्ण खेल होगा और एक बार वह मैच खत्म हो जाएगा। अगला मैच वही होगा।” लुका मजेन और जुआन मेरा के साथ टीम की अटैक लाइन बेहतरीन फॉर्म में रही है। लुका के 13 गोल हैं, जबकि जुआन मेरा के नौ गोल हैं, जो शीर्ष गोल स्कोरर के दूसरे और तीसरे स्थान पर काबिज हैं। मिडफ़ील्ड और डिफेंस भी बचाव और आक्रमण दोनों के दौरान एक दूसरे के पूरक के रूप में रहे हैं।
प्री-मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजीपीएफसी के मिडफील्डर अजय छेत्री ने कहा, “ ड्रेसिंग रूम का माहौल पहले दिन से ही शानदार रहा है और हम उम्मीद करते हैं कि यह एक कठिन मैच होगा। हम तीनों अंक हासिल करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देंगे।” राउंडग्लास पंजाब एफसी को राजस्थान यूनाइटेड एफसी ने पिछले साल पंचकुला में रिवर्स फिक्सर में अंतिम मिनट के बराबरी का गोल दाग कर सभी तीन अंकों से वंचित कर दिया था। आरजीपीएफसी फिलहाल 20 मैचों में 46 अंकों के साथ तालिका में पहले स्थान पर है जबकि राजस्थान यूनाइटेड एफसी 20 मैचों में 25 अंकों के साथ तालिका में सातवें स्थान पर है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।