बेंगलुरु क्वालीफाई करने तो पंजाब उम्मीदें बरकरार रखने के लिए खेलेगा

आईपीएल 2021 के 48वें मैच में यहां रविवार को जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने, तो वहीं पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए खेलेगा।
बेंगलुरु क्वालीफाई करने तो पंजाब उम्मीदें बरकरार रखने के लिए खेलेगा
बेंगलुरु क्वालीफाई करने तो पंजाब उम्मीदें बरकरार रखने के लिए खेलेगाSocial Media

शारजाह। आईपीएल 2021 के 48वें मैच में यहां रविवार को जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) प्लेऑफ में क्वालीफाई करने, तो वहीं पंजाब प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए खेलेगा। इस मैच में जीत के साथ बेंगलुरु 16 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लेगा, जबकि पंजाब इस मैच को जीत कर 12 अंकों के साथ क्वालीफाई करने की दौड़ में बना रहेगा।

प्लेऑफ के लिए दो स्थान पहले ही पक्के हो चुके हैं। चेन्नई 18 अंकों के साथ पहली और दिल्ली 18 अंकों के साथ क्वालीफाई करने वाली दूसरी टीम बनी है। अगर बेंगलुरु कल का मुकाबला जीत लेता है तो तीसरे स्थान की भी पुष्टि हो जाएगी। फिलहाल शेष चौथे स्थान के लिए कोलकाता, पंजाब, मुंबई और राजस्थान के बीच संघर्ष है।

बेंगलुरु की टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है। उसने अपने पिछले दो मुकाबले बड़े अंतर से जीते हैं। पहले मुकाबले में उसने डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस को 54 रन से धूल चटाई थी, जबकि दूसरे मैच में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से मात दी थी। दोनों मैचों में बेंगलुरु की बल्लेबाजी और गेंदबाजी अच्छी रही थी। बल्लेबाजी में जहां कप्तान विराट कोहली, देवदत्त पडिकल, श्रीकर भगत और ग्लेन मैक्सवेल शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं, वहीं गेंदबाजी में हर्षल पटेल ने मोर्चा संभाला हुआ है। विराट ने पिछले दो मैचों में 51, 25, भरत ने 32, 44 और मैक्सवेल ने 56, 50 रन बनाए हैं, जबकि हर्षल पटेल ने चार और तीन विकेट लिए हैं।

पंजाब के प्रदर्शन पर नजर डालें तो उसने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं। तीनों मैचों में कप्तान लोकेश राहुल, एडन माक्ररम और मयंक अग्रवाल ने शानदार बल्लेबाजी और रवि बिश्नोई तथा अर्शदीप सिंह ने घातक गेंदबाजी की है। राहुल, मयंक और माक्ररम ने आखिरी मैच में क्रमश: 67, 40 और 18 रन बना कर टीम को जीत दिलाई थी, जबकि अर्शदीप ने तीन और बिश्नोई ने दो विकेट चटकाए थे। इससे पहले दो मैचों में राहुल और माक्ररम ने क्रमश: 21, 21 और 42, 27 रन बनाए थे, जबकि बिश्नोई ने इन दो मैचों पांच विकेट लिए थे।

पंजाब को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की दौड़ में बने रहना है तो उसे यह मुकाबला किसी भी हाल में जीतना होगा, जबकि बेंगलुरु के पास इसके बाद दो और मौके होंगे। पंजाब बेशक अंक के मामले में बेंगलुुरु से काफी नीचे है, लेकिन दोनों के नेट रन रेट में कुछ ज्यादा फर्क नहीं है। बेंगलुरु का नेट रन रेट जहां -0.200 है तो वहीं पंजाब -0.236 है। ग्रुप चरण के अंत में यह अहम भूमिका निभा सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co