पीवी सिंधु होंगी राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहक
पीवी सिंधु होंगी राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहकSocial Media

पीवी सिंधु होंगी राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहक

भारत की शीर्ष शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बर्मिंघम के 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी।

बर्मिंघम। भारत की शीर्ष शटलर और दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु बर्मिंघम के 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की ध्वजवाहक होंगी। भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बुधवार को यह घोषणा की है। इससे पहले ओलम्पिक स्वर्ण विजेता और विश्व चैंपियनशिप के रजत विजेता भाला फेंक एथलीट नीरज चोपड़ा भारत के ध्वजवाहक थे, लेकिन उन्होंने चोट, चिंताओं के कारण बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया है।

नीरज को अमेरिका के यूजीन में विश्व चैंपियनशिप के दौरान हल्की चोट लगी थी और सोमवार को एमआरआई स्कैन कराने के बाद उन्होंने राष्ट्रमंडल खेलों से हटने का फैसला किया है। आईओए ने बताया कि सिंधु के साथ भारोत्तोलक मीराबाई चानू और मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन का नाम भारतीय ध्वजवाहक के लिये शॉर्टलिस्ट हुआ था। दोनों टोक्यो ओलंपिक की पदक विजेता हैं। आईओए के कार्यवाहक अध्यक्ष अनिल खन्ना, महासचिव राजीव मेहता, कोषाध्यक्ष आनंदेश्वर पांडे और बर्मिंघम में भारतीय टीम के प्रमुख राजेश भंडारी ने यह नाम शॉर्टलिस्ट किये थे। अंतत: खन्ना और मेहता ने सिंधु को बर्मिंघम खेलों में भारत का ध्वजवाहक चुना।

खन्ना ने यहां जारी एक बयान में कहा, हम बेहद खुशी के साथ पीवी सिंधु को भारतीय टीम का ध्वजवाहक चुनने की घोषणा करते हैं। चानू और बोरगोहेन भी बेहद योग्य थींं, लेकिन हमने सिंधु का नाम चुना, क्योंकि वह दो बार ओलंपिक पदक जीत चुकी हैं। हमें उम्मीद है कि सिंधु बर्मिंघम में भी अच्छा प्रदर्शन जारी रखेंगी। उन्होंने कहा, राष्ट्रमंडल खेलों के 2022 संस्करण में खेलों के इतिहास में महिला एथलीटों का सबसे बड़ा दल है, इसलिए आईओए ने महसूस किया कि हम 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में भारत के ध्वजवाहक की प्रतिष्ठित भूमिका के लिए तीन महिला एथलीटों को शॉर्टलिस्ट करके ओलंपिक चार्टर की भावना के पालन में लैंगिक समानता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को उजागर कर सकते हैं।

आईओए के महासचिव राजीव मेहता ने कहा, हम सिंधु को उद्घाटन समारोह के लिए ध्वजवाहक के रूप में चुनकर बहुत खुश हैं। हम उन्हें बधाई देते हैं। उन्हें और भारतीय दल के अन्य एथलीटों को राष्ट्रमंडल खेलों के लिए शुभकामनाएं देते हैं। बर्मिंघम में भारतीय दल के प्रमुख राजेश भंडारी ने घोषणा की कि 28 जुलाई, 2022 को होने वाले उद्घाटन समारोह में राष्ट्र की परेड में भारतीय दल से अधिकतम 164 प्रतिभागी भाग ले सकते हैं। उन्होंने कहा, 164 की गिनती में एथलीट और टीम के अधिकारी शामिल होंगे।

ध्वजवाहक बनना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है : सिंधु

बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल की ध्वजवाहक नियुक्त की गई बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने बुधवार को कहा कि भारतीय दल का ध्वजवाहक बनना उनके लिए बड़े सम्मान की बात है। सिंधु ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, ''मेरे लिए यह बड़े सम्मान की बात है कि उद्घाटन समारोह में मैं तिरंगा लेकर भारतीय दल का नेतृत्व करूंगी। मैं बहुत खुश हूं और मैं अपने सभी साथी खिलाड़ियों को खेलों के लिए अपनी शुभकामनाएं देती हूं। मैं साथ ही भारतीय ओलम्पिक संघ को धन्यवाद देना चाहती हूं जिसने मुझे ध्वजवाहक के रूप में चुना।''

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com