राफेल नडाल 10वीं बार बने इटालियन ओपन के बादशाह

राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में रविवार को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 10 वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया।
राफेल नडाल 10वीं बार बने इटालियन ओपन के बादशाह
राफेल नडाल 10वीं बार बने इटालियन ओपन के बादशाहSocial Media

राज एक्सप्रेस। दूसरी सीड स्पेन के राफेल नडाल ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच को तीन सेटों के संघर्ष में रविवार को 7-5, 1-6, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड 10 वीं बार इटालियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीत लिया। नडाल ने इस तरह रिकॉर्ड बराबरी करने वाला 36वां एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब जीता और इस मामले में जोकोविच की बराबरी पर आ गए।

दोनों के बीच यह 57वां मुकाबला था और अब वह सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ करियर रिकॉर्ड में 28-29 पर आ गए हैं। नडाल ने सर्बियाई खिलाड़ी के खिलाफ रोम में अपना रिकॉर्ड 6-3 कर लिया है और रोम फाइनल में अपना रिकॉर्ड 4-2 पहुंचा दिया है। जीत के बाद नडाल ने कहा,''मैं रोम में 10वां खिताब जीतना चाहता था। यह मेरे लिए एक महत्वपूर्ण खिताब है। फ्रेंच ओपन में 10, मोंटे कार्लो में 10 और बार्सीलोना में 10 खिताब के बाद मैं इस खिताब को जीतना चाहता था।''

एटीपी रैंकिंग : जोकोविच पहले और नडाल तीसरे स्थान पर कायम

इटालियन ओपन के फाइनल में सर्बिया के नोवाक जोकोविच को पराजित करने के बावजूद स्पेन के राफेल नडाल एटीपी की जारी ताजा रैंकिंग में तीसरे स्थान पर हैं जबकि जोकोविच पहले नंबर पर बने हुए हैं। जोकोविच के 11,063 रेटिंग अंक हैं। रूस के डेनिल मेदवेदेव 9793 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर हैं और वह नडाल से 163 अंक आगे हैं। नडाल 24 मई से शुरू होने वाले फ्रेंच ओपन में अपने करियर के रिकॉर्ड 21वें ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की तलाश में उतरेंगे। एटीपी रैंकिंग के शीर्ष-10 में कोई बदलाव नहीं हुआ। नडाल के लिए इटालियन ओपन कई मायनों में अहम रहा। नडाल शीर्ष-10 में 817वां सप्ताह बिता चुके हैं और उन्होंने इस मामले में अमेरिका के जिमी कोनोर्स के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है। नडाल इस मामले में अब स्विटजरलैंड के रोजरर फेडरर से पीछे हैं जो फिलहाल आठवें स्थान पर हैं। फेडरर ने शीष-10 में रहते हुए 948 सप्ताह बिताए हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com