इतिहास रचने रहाणे के पास एक और सुनहरा मौका, कंगारू-कीवीज से मिलेगी टक्कर

ICC टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पर पहुंची न्यूजीलैंड को अगले तीन मैचों में ऑस्ट्रेलिया और भारत से इस पोजीशन के लिए ऐसे टक्कर मिल सकती है।
दो सीरीज के फैसलों से तय होगी नंबर वन टेस्ट टीम।
दो सीरीज के फैसलों से तय होगी नंबर वन टेस्ट टीम।Neelesh Singh Thakur – RE

हाइलाइट्स –

  • एक अनार तीन दावेदार

  • नंबर वन के लिए छिड़ी जंग

  • तो NZ, AUS, IND के हैं चांस

राज एक्सप्रेस। एमआरएफ टायर्स आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग (MRF Tyres ICC Test Team Rankings) में शीर्ष पर पहुंची न्यूजीलैंड का यह स्थान फिलहाल अगर-मगर के गणित में उलझा है। साल के आखिर में आईसीसी टेस्ट टीम रैंकिंग में नंबर वन पोजिशन पर पहुंची न्यूजीलैंड टीम को अगले कुछ मैचों में ऑस्ट्रेलिया और भारत से टक्कर मिल सकती है।

दो सीरीज तीन दावेदार -

मौजूदा समय में दो सीरीज आईसीसी की नंबर वन रैंकिंग को तय करने में अहम होंगी। अव्वल तो दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने न्यूजीलैंड पहुंची पाकिस्तान टीम का दूसरा और फाइनल मुकाबला इस मामले में सबसे अहम है।

इसी तरह मेजबान ऑस्ट्रेलिया और मेहमान भारत के बीच जारी 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के नतीजों से भी आईसीसी नंबर वन पोजीशन की टक्कर और ज्यादा दिलचस्प हो गई है।

मतलब न्यूजीलैंड-पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया-भारत के बाकी बचे मैचों के नतीजों से आईसीसी टेस्ट रैंकिंग का नया सिरमौर भी तय हो सकता है।

रैंकिंग के मामले में यह स्पष्ट है कि साल के आखिर में टॉप पर पहुंची न्यूजीलैंड नए साल में भी नंबर वन रहेगी। यह हैसियत कितने दिन तक के लिए हासिल होगी इसका फैसला अगले तीन मैचों से हो जाएगा।

पाकिस्तान का पेंच -

अगर न्यूजीलैंड अगले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को हरा देता है तो वह आईसीसी की टैस्ट रैंकिंग में सिरमौर बना रहेगा। लेकिन यदि 1-1 की बराबरी से चल रही टेस्ट सीरीज में भारत या ऑस्ट्रेलिया में से कोई एक कब्जा करते हैं तो कीवीज (न्यूजीलैंड) के सिर से नंबर वन का ताज छिन भी सकता है।

रैंकिंग का तरीका -

टीमों के रेटिंग पॉइंट्स की गणना श्रृंखला-दर-श्रृंखला के आधार पर की जाती है, एक श्रृंखला के अंत में नतीजों के आधार पर रैंकिंग को अद्यतन (अपडेट) किया जाता है।

इसका मतलब है कि न्यूजीलैंड के पाकिस्तान से टेस्ट श्रंखला जीतने पर कीवीज को नियमानुसार तुरंत शीर्ष स्थान मिल जाएगा; जिस पर वो फिलहाल कायम भी है। जबकि ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच जारी टेस्ट श्रृंखला जब तक समाप्त नहीं हो जाती तब तक दोनों टीमों (भारत-कंगारू) को अंकों की गणना का इंतजार करना होगा।

मैच ड्रॉ होने पर स्थिति -

न्यूजीलैंड और पाकिस्तान का दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ होने की स्थिति में भी न्यूजीलैंड के 117 रेटिंग पॉइंट्स रहेंगे। इससे कीवीज को ऑस्ट्रेलिया पर रैंकिंग में बढ़त मिल जाएगी। जो रेटिंग पॉइंट के मामले में 0.1 पॉइंट्स से कम बैठते हैं।

हालांकि अगर केन विलियमसन की टीम 2-0 से सीरीज जीत हासिल करती है तो कीवीज 118 रेटिंग अंक तक पहुंच जाएंगे।

तो छिन सकता है ताज -

हालांकि नंबर वन की पोजीशन का जश्न कीवीज के लिए बहुत कम समय का हो सकता है। पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड के परिणाम के बावजूद, यदि भारत या ऑस्ट्रेलिया अपनी श्रृंखला में शेष दोनों टेस्ट मैच जीतते हैं तो ऐसा होना संभव है।

दरअसल यदि भारत और ऑस्ट्रेलिया 3-1 से श्रृंखला जीत का दावा करते हैं, तो वे क्रमशः 119 या 121 रेटिंग अंकों के साथ अपना दावा पेश करेंगे।

भारत के मुकाबले ऑस्ट्रेलिया के चांस -

टिम पेन के पास शीर्ष पर जाने के लिए 2-1 से श्रृंखला जीत भी पर्याप्त होगी, क्योंकि इस स्थिति में उनके 119 अंक होंगे। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान दूसरा टेस्ट ड्रा रहने की स्थिति में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया पर 2-1 से टेस्ट सीरीज जीत का परिणाम नंबर वन बनने के लिए काफी होगा।

लेकिन भारत की 2-1 से जीत वाली स्थिति में यदि न्यूजीलैंड दूसरे मैच में पाकिस्तान को हराता है तो कीवीज (118.4 v 117.7) रेटिंग पॉइंट्स के साथ काबिज रहेंगे।

2-2 से ड्रॉ की स्थिति में -

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2-2 से ड्रॉ की स्थिति में न्यूजीलैंड की टॉप पोजीशन तब तक बरकरार रहेगी जब तक ब्लैक कैप (न्यूजीलैंड) क्राइस्टचर्च में पाकिस्तान के खिलाफ हार से बचने में सक्षम रहते हैं।

नंबर 5 में बदलाव संभव -

अगले साल आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में नंबर पांच के स्थान के लिए दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका में टक्कर देखने को मिल सकती है। दरअसल रैंकिंग में नंबर सिक्स पर चल रही दक्षिण अफ्रीका टीम सेंचुरियन वाली जीत को बरकरार रखने में कामयाब रहती है तो वो छलांग लगाकर श्रीलंका से नंबर 5 की पोजीशन हथिया सकती है।

ऑस्ट्रेलिया v भारत टेस्ट सीरीज के समापन के बाद इन नतीजों की स्थिति में नंबर 1 रैंकिंग के लिए टीमों के दावे इस तरह हो सकते हैं। -

हारने-जीतने या ड्रॉ की स्थिति में यह रैंकिंग पोजीशन संभावित।
हारने-जीतने या ड्रॉ की स्थिति में यह रैंकिंग पोजीशन संभावित।सोर्स -- icc-cricket.com

डिस्क्लेमर आर्टिकल प्रचलित रिपोर्ट्स पर आधारित है। इसमें शीर्षक-उप शीर्षक और संबंधित अतिरिक्त प्रचलित जानकारी जोड़ी गई हैं। इस आर्टिकल में प्रकाशित तथ्यों की जिम्मेदारी राज एक्सप्रेस की नहीं होगी।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com