द्रविड़ बोले वॉर्नर-स्मिथ के होने से ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा कठिन

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि साल के आखिर में होने वाला ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी कठिन साबित हो सकता है।
राहुल द्रविड़ बोले वॉर्नर स्मिथ के होने से ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा कठिन
राहुल द्रविड़ बोले वॉर्नर स्मिथ के होने से ऑस्ट्रेलियाई दौरा होगा कठिनSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का मानना है कि साल के आखिर में होने वाला ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी कठिन साबित हो सकता है। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान को लगता है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम में स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की वापसी से ऑस्ट्रेलियाई खेमे में काफी मजबूती है और भारत जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर होगा तो उसे कड़ी चुनौती का सामना करना पड़ेगा। डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ गेंद से छेड़छाड़ के मामले में दोषी पाए गए थे, जिसके बाद उन्होंने क्रिकेट से 1 साल का प्रतिबंध झेला था।

साल 2018-2019 में जीता था भारत

साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया से सीरीज के दौरान भारत ने डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में टेस्ट सीरीज पर ऑस्ट्रेलिया में पहली बार कब्जा किया था। राहुल द्रविड़ ने फेसबुक पर लाइव बातचीत के दौरान कहा कि स्टीव स्मिथ और डेविड वॉर्नर की कमी ऑस्ट्रेलिया के लिए बहुत बड़ी चीज थी, क्योंकि उनका टीम पर काफी बड़ा प्रभाव है, यह दोनों ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष बल्लेबाज हैं और यह टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाते हैं।

उन्होंने इस बात को भी स्वीकार किया कि स्टीव स्मिथ जैसे खिलाड़ी का एशेज में क्या प्रभाव था, यह सब हमने देखा, यहां तक कि वॉर्नर फॉर्म में नहीं थे, लेकिन इसके बावजूद स्टीव स्मिथ ने एशेज में टीम को काफी मदद दी। दोनों ही बड़े बल्लेबाजों के आ जाने से भारत के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण साबित होगा।

भारत में टक्कर देने की काबिलियत

राहुल द्रविड़ ने इसके साथ ही भारत का समर्थन करते हुए कहा कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम में ऑस्ट्रेलिया को हराने की पूरी काबिलियत है। उन्होंने इसे लेकर कहा कि भारत में काफी प्रतिस्पर्धा की क्षमता है और उच्च स्तरीय बड़े खिलाड़ी हैं, इसलिए यह सीरीज अच्छी होनी चाहिए, हर कोई इस बड़ी टक्कर को देखने के लिए बेताब है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com