फिटनेस की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए राजपक्षा
फिटनेस की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए राजपक्षाSocial Media

फिटनेस की वजह से भारत के खिलाफ टी20 सीरीज से भी बाहर हुए राजपक्षा

भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में भानुका राजपक्षा को मध्य क्रम में जगह नहीं मिली है, जो अपनी खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं।

कोलम्बो। लिस्ट ए में बेहतरीन प्रदर्शन का ईनाम श्रीलंका के ऑफ़ स्पिनर आशियन डेनियल को भारत के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज में चुनकर मिला है, लेकिन भानुका राजपक्षा को मध्य क्रम में जगह नहीं मिली है, जो अपनी खराब फिटनेस से जूझ रहे हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई टी20 सीरीज में चुनी गई टीम में अब केवल डेनियल ही एक नया नाम है, श्रीलंका ने यह सीरीज 1-4 से गंवाई थी। तीन खिलाड़ी चोटिल होने की वजह से इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे। बल्लेबाज अविष्का फर्नांडो कई महीनों तक बाहर रह सकते हैं, उन्हें घुटने में चोट लगी थी और उन्हें अब सर्जरी करानी है। हरफनमौला रमेश मेंडिस का नेट्स में बल्लेबाजी के दौरान अंगूठा टूट गया था, जबकि तेज गेंदबाज नुवान तुषारा को स्पेल के बीच में खिचाव आ गया था। ऑस्ट्रेलिया नहीं जाने वाले कुसल परेरा भी इस सीरीज का हिस्सा नहीं होंगे।

इसके अलावा खराब फ़ॉर्म के कारण किसी को बाहर नहीं किया गया है। ऑस्ट्रेलिया में दनुष्का गुनातिलका और दिनेश चांदीमल को अंतिम 11 से बाहर कर दिया गया था, लेकिन उन्हें टीम में जगह दी गई है। रविवार को डेब्यू करने वाले बल्लेबाज कामिल मिशारा और जनित लियानगे को भी टीम में रखा गया है। वहीं, कोविड पॉजिटिव पाए गए वनिंदु हसरंगा और बिनुरा फर्नांडो इस सीरीज के लिए मौजूद रहेंगे।

ऑस्ट्रेलिया में चार मैच हारने के बाद राजपक्षा का टीम में नहीं रहना विवादास्पद हो सकता है। भले ही उनका वजन और फिटनेस अच्छी नहीं रही हो, लेकिन वह हमेशा से मध्य क्रम में अच्छा करते आए हैं। ऑस्ट्रेलिया में श्रीलंका का मध्य क्रम ही उनकी सबसे बड़ी कमजोरी साबित हुई थी।

जनवरी में राजपक्षा ने 30 साल की उम्र में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी, लेकिन श्रीलंका के खेल मंत्री के कहने पर उन्होंने अपना फ़ैसला पलट दिया था। उनका लगातार टीम से बाहर रहने का मतलब है कि चयनकर्ता पिछले दो सालों से फिटनेस को लेकर सख्त हैं। श्रीलंका को भारत के खिलाफ तीन टी20 खेलने हैं, पहला टी20 गुरुवार को लखनऊ में खेला जाएगा जबकि शेष दो मैच 26 और 27 फरवरी को धर्मशाला में खेले जाएंगे।

श्रीलंका की टीम : दसून शनाका (कप्तान), पथुम निसंका, कुसल मेंडिस, चरिथ असलंका, दिनेश चांदीमल, दनुष्का गुनातिलका, कामिल मिशारा, जनित लियानगे, वनिंदु हसरंगा, चमिका करुनारत्ने, दुश्मांता चमीरा, लाहिरू कुमारा, बिनुरा फर्नांडो, शिरन फर्नांडो, महीश थीक्षना, जेफऱी वंर्डेसे, प्रवीण जयाविक्रमा, आशियन डेनियल।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co