राजस्थान रॉयल्स ने IPL के लिए एक्सपो 2020 दुबई को बनाया प्रिंसिपल स्पॉन्सर

आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए एक्सपो 2020 दुबई के साथ साझेदारी का ऐलान किया है।
राजस्थान रॉयल्स ने IPL के लिए एक्सपो 2020 दुबई को बनाया प्रिंसिपल स्पॉन्सर
राजस्थान रॉयल्स ने IPL के लिए एक्सपो 2020 दुबई को बनाया प्रिंसिपल स्पॉन्सरSocial Media

राज एक्सप्रेस। आईपीएल फ्रैंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 14वें सीजन के लिए एक्सपो 2020 दुबई के साथ साझेदारी का ऐलान किया है। 1 अक्टूबर 2021 से 31 मार्च 2022 के बीच दुबई, यूएई में आयोजित एक्सपो 2020 में 190 से अधिक देश और दुनिया भर से लाखों लोग हिस्सा लेंगे। 182 दिनों के इस रोचक, भावनात्मक एवं बौद्धिक एक्सपो के दौरान आगंतुकों को धरती के हर कोने से इनोवेशन्स, संस्कृति, कला, भोजन,संगीत एवं खेलों का अनुभव पाने का मौका मिलेगा।

इस साझेदारी के तहत एक्सपो 2020 दुबई, प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में राजस्थान रॉयल्स की जर्सी के फ्रन्ट पर दिखाई देगा, जो दुनिया भर के लाखों क्रिकेट प्रशंसकों तक एक्सपो 2020 का संदेश पहुंचाएगा, गौरतलब है कि अब एक्स्पो की शुरूआत में ठीक छह महीने बाकी रह गए हैं। जेक जश मैकक्रम, चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर, राजस्थान रॉयल्स ने कहा,''आगामी सीजन के लिए अपने प्रिंसिपल स्पॉन्सर के रूप में एक्सपो 2020 का स्वागत करते हुए हमें बेहद खुशी का अनुभव हो रहा है।

रॉयल्स में हम क्रिकेट के माध्यम से समाज पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करने के लिए प्रयासरत रहे हैं और एक्सपो 2020 के साथ यह साझेदारी इसी दिशा में हमारा एक और प्रयास है। इस साझेदारी के माध्यम से हम कुछ प्रतिभाशाली दिग्गजों को एक मंच पर लाकर दुनिया की सबसे बड़ी चुनौतियों के समाधान के लिए तत्पर हैं। हमें उम्मीद है कि यह साझेदारी बड़े पैमाने पर समाज को लाभान्वित करेगी और लोगों को प्रेरित कर उन पर सकारात्मक प्रभाव उत्पन्न करेगी।"

डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट, कुमार संगकारा (श्रीलंका) तथा लीडरशिप ऑफ कैप्टन, संजू सैमसन (भारत) के नेतृत्व में, जाने-माने अन्तर्राष्ट्रीय सितारों बेन स्टोक्स (इंग्लैण्ड), क्रिस मोरिस (दक्षिण अफ्रीका) और जोस बटलर (इंग्लैण्ड) के साथ रॉयल्स की टीम एक्सपो 2020 दुबई के लिए आदर्श विश्वस्तरीय ब्राण्ड हैं।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com