घरेलू क्रिकेट के दिग्गज राजिंदर गोयल का निधन, कायम है यह रिकॉर्ड

प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी फिरकी गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल का निधन हो गया है।
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज राजिंदर गोयल का निधन, कायम है यह रिकॉर्ड
घरेलू क्रिकेट के दिग्गज राजिंदर गोयल का निधन, कायम है यह रिकॉर्डSocial Media

राज एक्सप्रेस। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में अपनी फिरकी गेंदबाजी से कई खिलाड़ियों को पवेलियन भेजने वाले दिग्गज खिलाड़ी राजिंदर गोयल का निधन हो गया है। 77 वर्षीय राजिंदर गोयल उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। रविवार को उन्होंने अंतिम सांस ली, उनके परिवार में पत्नी और पुत्र नितिन गोयल है। पुत्र नितिन गोयल भी पूर्व प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं, साथ ही घरेलू क्रिकेट में मैच रेफरी का कार्यभार भी संभालते हैं।

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष ने जताया दुख

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के पूर्व अध्यक्ष रणबीर सिंह महेंद्रा ने राजिंदर गोयल के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा, यह क्रिकेट के खेल और निजी तौर पर मेरी बहुत बड़ी क्षति है, वह इस देश में बाएं हाथ के सर्वश्रेष्ठ स्पिनरों में से एक थे, संन्यास लेने के बाद भी उन्होंने इस खेल में बहुमूल्य भूमिका निभाई।

लंबे समय तक खेला प्रथम श्रेणी क्रिकेट

बिशन सिंह बेदी जब भारतीय टीम का महत्वपूर्ण हिस्सा थे, तब से राजिंदर गोयल क्रिकेट खेलते आ रहे हैं। गोयल ने हरियाणा और उत्तर क्षेत्र की तरफ से प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 157 मुकाबले खेले हैं, जिनमें उन्होंने 750 विकेट चटकाए हैं, वह विकेट चटकाने के मामले में प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं।

बिशन सिंह बेदी द्वारा बीसीसीआई पुरस्कार समारोह में उन्हें सीके नायुडू जीवनपर्यंत उपलब्धि सम्मान सौंपा गया था।

यह रिकॉर्ड है सर्वश्रेष्ठ

राजिंदर गोयल 44 साल की उम्र तक प्रथम श्रेणी क्रिकेट खेलते रहे, सुनील गावस्कर की किताब ‘आइडल्स’ में भी राजिंदर गोयल का जिक्र किया गया है।

जानकारी के लिए बता दें कि राजिंदर गोयल के नाम रणजी ट्रॉफी में सर्वाधिक विकेट लेने का रिकॉर्ड भी कायम है। उन्होंने इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में 1958-59, 1984-85 के दौरान कुल 637 विकेट हासिल किए थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co