मध्यप्रदेश के रणजी कोच चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के मुख्य कोच
मध्यप्रदेश के रणजी कोच चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के मुख्य कोचSocial Media

मध्यप्रदेश के रणजी कोच चंद्रकांत पंडित बने केकेआर के मुख्य कोच

भारत के प्रतिष्ठित घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

इंदौर। मध्यप्रदेश को पहली बार रणजी टीम का खिताब दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले भारत के प्रतिष्ठित घरेलू कोच चंद्रकांत पंडित को आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है। वे ब्रेंडन मैक्कुलम की जगह लेंगे जो अब इंग्लैंड टेस्ट टीम के मुख्य कोच हैं। भारतीय घरेलू सर्किट में सबसे प्रतिष्ठित कोच में से एक पंडित के मार्गदर्शन में हाल में मध्य प्रदेश ने अपना पहला रणजी ट्रॉफी खिताब जीता था। इससे पहले वह मुंबई और विदर्भ के साथ कई बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत चुके हैं। घरेलू टीमों के साथ शानदार काम करने के लिए पहचाने जाने वाले भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज पंडित की यह शीर्ष स्तर पर पहली बड़ी जिम्मेदारी होगी।

इधर मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने भी पंडित की जादुई कोचिंग को देखते हुए उनका कॉन्ट्रेक्ट एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है। केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने चंद्रकांत पंडित को कोच बनाए जाने पर कहा, हम बहुत उत्साहित हैं कि चंदू हमारी यात्रा के अगले चरण में हमारा नेतृत्व करने के लिए नाइट राइडर्स परिवार में शामिल हो रहे हैं। वह जो करते हैं उसके प्रति उसकी गहरी प्रतिबद्धता और घरेलू क्रिकेट में सफलता का उसका ट्रैक रिकॉर्ड सभी के सामने है। हम अपने कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ उनकी साझेदारी की उम्मीद कर रहे हैं, जो एक रोमांचक होने की उम्मीद है।

गौरतलब है कि चंद्रकांत की अगुवाई में मध्य प्रदेश ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी 2022 जीती है, जो इतिहास में उनका पहला रणजी खिताब है। चंद्रकांत पंडित ने नई चुनौती को स्वीकार करते हुए कहा, ''यह जिम्मेदारी दिए जाने के लिए यह एक बड़ा सम्मान और सौभाग्य की बात है। जो नाइट राइडर्स से जुड़े रहे हैं, मैंने खिलाड़ियों और अन्य लोगों से पारिवारिक संस्कृति के बारे में साथ ही सफलता की परंपरा जो बनाई गई है उसके बारे में सुना है।"

उन्होंने आगे कहा, ''मैं सहयोगी स्टाफ और सेट अप का हिस्सा रहे खिलाड़ियों की गुणवत्ता को लेकर उत्साहित हूं और मैं पूरी विनम्रता और सकारात्मक उम्मीदों के साथ इस अवसर को देख रहा हूं।" चंद्रकांत पंडित ने 80 के दशक के मध्य से लेकर 90 के दशक की शुरुआत तक भारत के लिए पांच टेस्ट और 36 एकदिवसीय मैच खेले है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co