Ranji Trophy : झारखंड से ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में पहुंचा बंगाल
Ranji Trophy : झारखंड से ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में पहुंचा बंगालSyed Dabeer Hussain - RE

Ranji Trophy : झारखंड से ड्रॉ खेलकर सेमीफाइनल में पहुंचा बंगाल

बंगाल ने शुक्रवार को बेंगलुरू में झारखंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में ड्रॉ खेलने के बाद पहली पारी की बढ़त के आधार पर रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

बेंगलुरू। बंगाल ने शुक्रवार को बेंगलुरू में झारखंड के खिलाफ क्वार्टरफाइनल में ड्रॉ खेलने के बाद पहली पारी की बढ़त के आधार पर रणजी ट्राफी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। बंगाल अब सेमीफाइनल में मध्य प्रदेश का सामना करेगी, जबकि मुंबई उत्तर प्रदेश से खेलेगी। दोनों मैच 14 जून से बेंगलुरु में शुरू होंगे।

पहली पारी में 475 रन की विशाल बढ़त के बावजूद बंगाल ने दूसरी बार बल्लेबाजी करते हुए 318 रन बनाये। बंगाल की पारी पांचवीं सुबह 76/3 से शुरू हुई और अनुस्तूप मजूमदार को पहले सत्र में शाहबाज नदीम ने बोल्ड किया। बाएं हाथ के स्पिनर ने दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।

चौथे दिन का खेल खत्म होने तक 12 रन पर नाबाद रहे मनोज तिवारी ने उत्कर्ष सिंह के खिलाफ बैक टू बैक बाउंड्री लगाकर शानदार शतक जड़ा। नदीम ने अभिषेक पोरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए तिवारी की 72 रन की साझेदारी को तोड़ा। तिवारी अंतत: 136 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। सातवें नंबर पर आये शाहबाज अहमद ने तेजी से खेलते हुए 51 गेंद पर 46 रन बनाए, जिसके बाद वह अनुकूल रॉय के हाथों आउट हो गये और मैच वहीं समाप्त हो गया।

बंगाल के कोच अरुण लाल ने कहा कि वह अपनी टीम के प्रदर्शन से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि उनका लक्ष्य ट्रॉफी जीतना है और अब वह उसके एक कदम करीब आ गये हैं। कोच लाल ने कहा, ''मेरा मानना है कि क्रिकेट का भविष्य ऑलराउंडरों के साथ है। अब अगर आप एक गेंदबाज हैं तो आपको बल्लेबाजी करनी होगी, अगर आप बल्लेबाज हैं तो आपको गेंदबाजी भी करनी होगी और अगर आप सायन, शाहबाज की तरह दोनों कर सकते हैं तो और अच्छी बात है।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com