इतिहास रचने के करीब पहुंची मप्र क्रिकेट टीम
इतिहास रचने के करीब पहुंची मप्र क्रिकेट टीमSyed Dabeer Hussain - RE

रणजी ट्रॉफी फाइनल : इतिहास रचने के करीब पहुंची मप्र क्रिकेट टीम

बेंगलुरु में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो मध्यप्रदेश का रणजी ट्रॉफी जीतना लगभग तय है।

राज एक्सप्रेस। करीब 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी फाइनल खेल रही मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम इतिहास रचने के बिल्कुल करीब पहुंच गई है। बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने मुंबई के खिलाफ पहली पारी में बढ़त हासिल कर ली है। ऐसे में अगर कोई बड़ा उलटफेर नहीं होता है तो मध्यप्रदेश का रणजी ट्रॉफी जीतना लगभग तय हो चुका है। ऐसे में रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम इस घरेलू टूर्नामेंट को जीतेगी।

मध्यप्रदेश की स्थिति मजबूत :

फाइनल मैच में मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 374 रन बनाए। मुंबई की ओर से सरफराज खान ने सर्वाधिक 134 रन बनाए। इसके जवाब में मध्यप्रदेश ने चौथे दिन की सुबह 3 विकेट खोकर 400 रन बनाए लिए हैं। मध्यप्रदेश की ओर से यश दुबे ने 133 जबकि शुभम शर्मा ने 116 रन बनाए हैं। वहीं रजत पाटीदार 85 रन बनाकर खेल रहे हैं। इस तरह पहली पारी में मध्यप्रदेश की बढ़त 26 रनों की हो गई है।

ड्रॉ होने पर भी मिलेगी जीत :

रणजी ट्रॉफी के नियम के अनुसार अगर मैच ड्रॉ होता है तो पहली पारी में बढ़त लेने वाली टीम को विजेता घोषित किया जाता है। मैच में मध्यप्रदेश की टीम पहली पारी में बढ़त ले चुकी है। ऐसे में मध्यप्रदेश को रणजी ट्रॉफी जीतने के लिए अब मैच को जीतना या ड्रॉ करवाना है।

मुंबई की हार तय :

मुंबई को यह मैच जीतने के लिए मध्यप्रदेश के बचे हुए 7 विकेट जल्दी लेने होंगे और इसके बाद दूसरी पारी में बड़ा स्कोर बनाकर मध्यप्रदेश की दूसरी पारी को भी जल्दी समेटना होगा। लेकिन यह सब करने के लिए मुंबई के पास 2 दिन से भी कम समय बचा है। ऐसे में कोई चमत्कार ही मुंबई को यह मैच जिता सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com