Ranji Trophy : मुंबई ने पहली पारी में बनाए 393, यूपी ने गंवाए दो विकेट
बेंगलुरू। हार्दिक तमोर (115) और यशस्वी जयसवाल (100) के शतकों की बदौलत मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल के दूसरे दिन बुधवार को अपनी पहली पारी में 393 रन बनाए। उत्तर प्रदेश ने स्टंप्स तक दो विकेट खोकर 25 रन बना लिए हैं और वह 368 रन से पीछे है।
पहले दिन का खेल खत्म होने तक मुंबई ने 260 रन बनाकर पांच विकेट खो दिये थे। दूसरे दिन तमोर और शम्स मुलानी (50) ने 113 रन की साझेदारी के साथ पारी को आगे बढ़ाया। तमोर ने 115 रन की पारी के लिये 233 गेंदें खेलीं जिसमें उन्होंने 12 चौके और एक छक्का लगाया। दूसरी ओर से शम्स मुलानी ने 130 गेंदें खेलकर पांच चौकों की मदद से 50 रन बनाये। इनके अलावा तनुष कोटियान ने 22 रन का योगदान दिया और मुंबई की टीम 393 रन पर ऑल आउट हो गयी।
यूपी की और से करन शर्मा ने 46 रन देकर चार विकेट लिये, जबकि सौरभ कुमार ने तीन विकेट के बदले 107 रन दिये। यश दयाल ने दो और शिवम मावी ने एक विकेट हासिल किया। यूपी की और से बल्लेबाजी करने उतरे सलामी बल्लेबाज समर्थ सिंह टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सके और पारी की पांचवी एवं अपनी पहली गेंद पर विकेटकीपर तमोर को कैच थमा बैठे। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे प्रियम गर्ग को भी तुषार देशपांडे ने तीन रन पर बोल्ड कर दिया और महज चार रन पर यूपी के दो बल्लेबाज पवेलियन लौट गये।
दिन का खेल खत्म होने तक यूपी ने दो विकेट के नुकसान पर 25 रन बनाये। सलामी बल्लेबाज माधव कौशिक (11 नाबाद) और करन शर्मा (10 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं। उत्तर प्रदेश इस समय 368 रन से पीछे चल रही है।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।