Ranji Trophy : जयसवाल के शतक से 260 रनों तक पहुंची मुंबई
बेंगलुरू। यशस्वी जायसवाल (100) के शतक और हार्दिक तमोरे (51 नाबाद) के अर्धशतक की बदौलत मुंबई ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ रणजी ट्रॉफी सेमीफाइनल में पहले दिन मंगलवार का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिये हैं। मुंबई के लिये मैच की शुरुआत अच्छी नहीं रही और यूपी के तेज गेंदबाज यश दयाल ने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर ही कप्तान पृथ्वी शॉ को शून्य पर चलता किया। मैच के 14 ओवर में शिवम मावी ने अरमान जाफर (10) का विकेट झटका और मुंबई के 24 रन पर दो विकेट हो गये।
क्वार्टरफाइनल में डेब्यू करते हुए दोहरा शतक लगाने वाले सुवेद पारकर ने पारी को संभाला और जयसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिये 63 रन जोड़े। मैच के 44वें ओवर में आउट होने के पहले पारकर ने 32 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने चार चौके लगाये। सरफराज खान ने भी पांच चौकों की बदौलत 52 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली।
मुंबई के लिये सर्वाधिक रन बनाते हुए जायसवाल ने शतक जड़ा। सलामी बल्लेबाज जायसवाल ने 227 गेंदों की इस पारी में 15 चौके लगाते हुए 100 रन बनाए। यूपी के लिये यश दयाल और करण शर्मा ने दो-दो विकेट लिये, जबकि शिवम मावी ने एक विकेट चटका। दिन का खेल समाप्त होने तक मुंबई ने 5 विकेट के नुकसान पर 260 रन बना लिये हैं। तमोरे (51 नाबाद) और शम्स मुलानी (10 नाबाद) क्रीज पर मौजूद हैं।
ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।