सौराष्ट्र पहली दफा बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में बंगाल की हार

सौराष्ट्र ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा है। फाइनल में बंगाल टीम को मिली हार..
सौराष्ट्र पहली दफा बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में बंगाल की हार
सौराष्ट्र पहली दफा बना रणजी ट्रॉफी चैंपियन, फाइनल में बंगाल की हारSocial Media

राज एक्सप्रेस। घरेलू क्रिकेट की सबसे बड़ी ट्रॉफी पर सौराष्ट्र ने कब्जा कर लिया है। सौराष्ट्र ने पहली बार रणजी ट्रॉफी खिताब जीतकर इतिहास रचा है। बंगाल के खिलाफ फाइनल की पहली पारी में बढ़त हासिल करने के बाद सौराष्ट्र ने यह मुकाम हासिल किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सौराष्ट्र ने 425 रन बनाए थे, जवाब में बंगाल की टीम 381 रनों पर ऑल आउट हो गई। पहली पारी में बढ़त के आधार पर सौराष्ट्र को विजेता घोषित किया गया। सौराष्ट्र टीम इससे पहले 8 सीजन में चौथी बार रणजी ट्रॉफी फाइनल खेल रही थी, जिसमें उन्होंने पहली बार फाइनल जीता है।

पहली पारी के आधार पर बने विजेता

सौराष्ट्र ने पहली पारी में 425 रन बनाए थे, टीम से अर्पित वासवदा ने 106 रन और चेतेश्वर पुजारा ने 66 रनों का योगदान देकर बड़ी भूमिका निभाई थी। जवाब में बंगाल की टीम 381 रनों पर ढेर हो गई। दूसरी पारी में सौराष्ट्र की टीम ने 4 विकेट खोकर 105 रन बनाए, मैच का आखिरी दिन था मैच ड्रॉ होने की स्थिति में पहली पारी की बढ़त के आधार पर विजेता चुना जाता है, जिसके तहत सौराष्ट्र टीम को रणजी ट्रॉफी का चैंपियन घोषित किया गया।

Ranji Trophy Finals
Ranji Trophy FinalsSocial Media

कप्तान जयदेव उनाद्कट बोले

टीम के कप्तान जयदेव उनाद्कट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए सौराष्ट्र के लिए शुक्रवार को बंगाल के खिलाफ शानदार गेंदबाजी करते हुए दो विकेट झटके।

शानदार जीत के बाद उन्होंने कहा कि 73 सालों में हमने पहली बार यह ट्रॉफी हासिल की है, हमसे ज्यादा खुश कोई नहीं हो सकता, पिछले 8 सालों में हमारा चौथा फाइनल था, यह दिखाता है कि हमने पिछले कुछ समय में कैसा प्रदर्शन किया।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co