अश्विन ने सुनाया चैंपियंस ट्रॉफी का वह किस्सा जिसमें धोनी का था कमाल

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन और सुरेश रैना ने लाइव बातचीत की थी, अश्विन ने सुनाया चैंपियंस ट्रॉफी का वह किस्सा...
अश्विन ने सुनाया चैंपियंस ट्रॉफी का वह किस्सा जिसमें धोनी का था कमाल
अश्विन ने सुनाया चैंपियंस ट्रॉफी का वह किस्सा जिसमें धोनी का था कमालSocial Media

राज एक्सप्रेस। लॉकडाउन के इन दिनों में खेल जगत थमा हुआ है। सभी खिलाड़ी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बातचीत कर अपने प्रशंसकों से रूबरू होते हैं। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) और सुरेश रैना (Suresh Raina) ने लाइव बातचीत की थी।

रविचंद्रन अश्विन इससे पहले आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेला करते थे, बाद में वह दिल्ली कैपिटल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की कप्तानी में भी नजर आए, सुरेश रैना चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से हमेशा से खेलते आ रहे हैं। दोनों की बातचीत में उन्होंने अपनी टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को लेकर काफी चर्चा की थी। दोनों खिलाड़ियों की धोनी से बॉन्डिंग काफी शानदार है।

आज भी हैरान हैं अश्विन धोनी के उस विकेट पर

भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी को लेकर काफी तारीफ की, उन्होंने उनके क्रिकेटिंग सेंस की खूब तारीफ की, धोनी की कप्तानी में रविचंद्रन अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स और टीम इंडिया के लिए भी शानदार भूमिका निभा चुके हैं।

इस बातचीत के दौरान रविचंद्रन अश्विन ने साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के मैच का जिक्र किया, चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में उन्होंने बताया कि किस तरह धोनी ने जोनाथन ट्रॉट को आउट करवाकर पवेलियन भेजा था।

यह विकेट जरूर रविचंद्रन अश्विन ने लिया था, लेकिन वह इसका पूरा श्रेय महेंद्र सिंह धोनी को आज भी देते हैं।

रविचंद्रन अश्विन ने सुनाया चैंपियंस ट्रॉफी का वह किस्सा

रविचंद्रन अश्विन ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले का किस्सा सुनाते हुए कहा कि जब जोनाथन ट्रॉट बल्लेबाजी करने उतरे तो धोनी मेरे पास आए, उन्होंने मुझसे कहा कि ट्रॉट को ओवर दी स्टंप्स बॉलिंग ना करें बल्कि राउंड दी स्टम्स करें।

रविचंद्रन अश्विन ने आगे कहा कि मैंने पहला ओवर डाला और उसमें ही वह आउट हो गए। धोनी ने मुझसे कहा था कि वह लेग साइड पर खेलना चाहेगा, अगर गेंद घूमेगा तो स्टंपिंग हो जाएगी और ऐसा ही हुआ।

मेरा अब भी दिमाग नहीं चलता कि कैसे धोनी ने ऐसा बोल दिया था।

आपको बता दें कि साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में भारत ने इंग्लैंड को शिकस्त देकर विजय हासिल की थी। इस मैच में भारत ने 5 रनों से जीत हासिल की थी। महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में यह पहला मौका था जब भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी पर पर विजय हासिल की थी।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co