अबुधाबी में होंगे पीएसएल के शेष मैच, पीसीबी को यूएई सरकार की मंजूरी

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार से अबु धाबी में उसकी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे संस्करण के बचे हुए मुकाबले कराने की मंजूरी मिल गई है।
अबुधाबी में होंगे पीएसएल के शेष मैच, पीसीबी को यूएई सरकार की मंजूरी
अबुधाबी में होंगे पीएसएल के शेष मैच, पीसीबी को यूएई सरकार की मंजूरीSocial Media

राज एक्सप्रेस। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) की सरकार से अबु धाबी में उसकी पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के छठे संस्करण के बचे हुए मुकाबले कराने की मंजूरी मिल गई है। पीसीबी ने गुरुवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि वह अब शाम को फ्रेंचाइजियों के साथ ऑनलाइन बैठक करेगा और उन्हें स्थिति से अवगत कराएगा। इस दौरान सभी विवरणों को अंतिम रूप दिया जाएगा, जिसे बाद में साझा किया जाएगा।

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने एक बयान में कहा, हम बेहद खुश हैं, क्योंकि अबु धाबी में पीएसएल छह के शेष मैचों के आयोजन को लेकर सभी बाधाओं को दूर कर लिया गया है और अब सारी प्रक्रिया सही चल रही है। हम यूएई सरकार, राष्ट्रीय आपातकालीन संकट एवं आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अमीरात क्रिकेट बोर्ड और अबु धाबी खेल परिषद के आभारी हैं कि उन्होंने सभी अंतिम बाधाओं को दूर करने में उनका सहयोग किया, जिसने हमें अपने बड़े टी-20 टूर्नामेंट को पूरा करने की स्थिति में मजबूती से खड़ा कर दिया है।

पीसीबी, टीम के मालिकों के परामर्श के साथ अब सभी आयोजन-संबंधी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने के लिए तेजी से काम करेगा, जिसका विवरण नियत समय में साझा किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि पीसीबी को इससे पहले यूएई सरकार की एक अप्रत्याशित आपत्ति का सामना करना पड़ा था। दरअसल यूएई सरकार की शर्त थी कि यहां आने वाले हर व्यक्ति का टीकाकरण होना चाहिए। इस पर पीसीबी ने तर्क दिया था कि भारत सहित विभिन्न देशों से यात्रा करने वाले विदेशी तकनीशियनों और टेलीविजन चालक दल के सदस्यों पर उसका कोई नियंत्रण नहीं है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com