एशिया कप जीतने का दावेदार है भारत : रिकी पॉटिंग
एशिया कप जीतने का दावेदार है भारत : रिकी पॉटिंगSocial Media

एशिया कप जीतने का दावेदार है भारत : रिकी पॉटिंग

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग ने भारत को एशिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजन एशिया कप को जीतने का दावेदार बताया है।

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पॉटिंग ने भारत को एशिया के प्रमुख क्रिकेट आयोजन एशिया कप को जीतने का दावेदार बताया है। पॉटिंग ने कहा, सिर्फ एशिया कप ही नहीं, बल्कि किसी भी टूर्नामेंट में भारत को हराना बहुत मुश्किल होता है। उनकी गहराई निश्चित रूप से अन्य टीमों की तुलना में बेहतर है और मुझे लगता है कि भारत एशिया कप जीतेगा। पॉटिंग ने यह भी कहा कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बहुप्रतीक्षित मैच में भारत का पलड़ा भारी रहेगा है। पॉटिंग ने 28 अगस्त को होने वाले मैच के बारे में कहा, मैं पाकिस्तान के खिलाफ उस मुकाबले को जीतने के लिए भारत के साथ रहूंगा। मैं पाकिस्तान की उपेक्षा नहीं कर रहा, क्योंकि वह एक अविश्वसनीय क्रिकेट राष्ट्र हैं जो लगातार बेहतरीन खिलाड़ियों को मंच देते हैं।

गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान एशिया कप में 14 बार आमने-सामने आए हैं जिसमें भारत ने आठ बार जीत दर्ज की है, जबकि पांच बार नतीजा पाकिस्तान के पक्ष में रहा है। एक मैच बारिश में धुलने के कारण रद्द हुआ है। पॉटिंग ने भारत-पाकिस्तान मुकाबले की लोकप्रियता के बारे में कहा, एक क्रिकेट प्रेमी होने के नाते, जब भी इस तरह के मुकाबले होते हैं तो बैठकर देखना हमेशा अच्छा होता है, क्योंकि हर चीज का स्तर बढ़ जाता है। भारत ने खिलाड़ियों के अत्यधिक रोटेशन के बावजूद इस सत्र में अपने 21 टी20 मैचों में से 17 में जीत दर्ज की है।

पॉटिंग ने यह भी कहा कि यदि मोहम्मद शमी को टी20 विश्व कप के लिए टीम में शामिल किया जाता है तो वह शीर्ष टूर्नामेंट में भारत के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी साबित हो सकते हैं। मोहम्मद शमी पिछले साल संयुक्त अरब अमीरात में हुए टी20 विश्व कप 2020 के बाद टी20 टीम से बाहर हैं। पॉटिंग ने कहा, वह बहुत लंबे समय से भारत के लिए एक अच्छे गेंदबाज रहे हैं। मेरा मानना है कि टी20 क्रिकेट में भारत के पास शमी से बेहतर गेंदबाज हैं, और उन्होंने एशिया कप के लिऐ भी तीन तेज गेंदबाजों का ही चयन किया है। अगर विश्व कप के लिए चार तेज गेंदबाज चुने जाते हैं तो चौथा नाम उनका हो सकता है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com