अपनी पुरानी वीडियो देख सुधार कर सकते हैं लाबुशेन : रिकी पोंटिंग
अपनी पुरानी वीडियो देख सुधार कर सकते हैं लाबुशेन : रिकी पोंटिंगSocial Media

अपनी पुरानी वीडियो देख सुधार कर सकते हैं लाबुशेन : रिकी पोंटिंग

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने हमवतन और दुनिया के नंबर तीन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को गलतियां सुधारने के लिये अपनी खुद की पुरानी पारियां देखने की सलाह दी है।

दुबई। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर और कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने हमवतन और दुनिया के नंबर तीन टेस्ट बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन को गलतियां सुधारने के लिये अपनी खुद की पुरानी पारियां देखने की सलाह दी है। पोंटिंग ने आईसीसी की रिव्यू पॉडकास्ट पर कहा, ''मैं इंतजार करूंगा कि वे (अपनी समस्याओं से जुड़े सवाल) मुझसे आकर पूछें। मैं कोच नहीं हूं इसलिए मैं उस जगह नहीं हूं कि उन्हें समझा सकूं। मैं सिर्फ एक पुराना ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी हूं जो चीजों का आकलन कर रहा है।"

उन्होंने कहा, ''मैं यह जरूर चाहूंगा कि उनसे मिलूं और उनकी बल्लेबाजी के बारे में बात करूं क्योंकि मैंने जो पिछले दो हफ्तों के दौरान देखा है, उसके आधार पर मुझे लगता है कि वह (लाबुशेन) चीजों को ज्यादा ही जटिल बनाने की कोशिश कर रहे हैं।" दिसंबर 2022 से पिछले बुधवार तक आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में शीर्ष पर रहे लाबुशेन के लिये इंग्लैंड दौरा अब तक अच्छा नहीं रहा है। वह भारत के विरुद्ध खेले गये विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में क्रमश: 26 और 41 रन की पारियां ही खेल सके। इंग्लैंड के विरुद्ध पहले टेस्ट में भी उन्होंने दो पारियों में कुल 13 रन का योगदान दिया।

पोंटिंग ने कहा, ''उन्हें उस चीज पर विश्वास रखना होगा जिसने उन्हें पिछले दो सालों में दुनिया का नंबर दो टेस्ट बल्लेबाज बनाये रखा है। मैं उनसे कहूंगा कि वह जाकर उस समय के वीडियो देखें जब वह अच्छा खेल रहे थे। उन चीजों को याद रखें और फिर से दोहराएं।" पोंटिंग ने लाबुशेन के अलावा खब्बू बल्लेबाज ट्रैविस हेड पर भी बात की, जो पहले टेस्ट में इंग्लैंड की आक्रामक तेज गेंदबाजी के सामने संघर्ष करते नजर आये। पोंटिंग ने कहा कि लॉर्ड्स में 28 जून से होने वाले दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड के गेंदबाज छोटी गेंद का उपयोग करेंगे, जिसके लिये हेड को मानसिक तौर पर तैयार रहना होगा। पोंटिंग ने कहा, ''उन्हें पता है कि ऐसा होने वाला है। वह इस चीज की उम्मीद कर रहे होंगे। इसलिये मुझे लगता है कि उन्होंने अपने दिमाग में इसके लिये तैयार रहना होगा। उन्हें सोचना होगा कि इस तरह की गेंदबाजी से निपटने का सर्वश्रेष्ठ तरीका क्या है। क्या वह गेंद पर हमला करना चाहते हैं, या वह झुककर इससे बचने का तरीका ढूंढ सकते हैं, ताकि इंग्लैंड के गेंदबाजों को थकाया जा सके।"

पोंटिंग का मानना है लॉर्ड्स टेस्ट से पहले अगर इंग्लैंड तेज गेंदबाज मार्क वुड को अपने गेंदबाजी आक्रमण में लाये तो हेड के लिये समस्याएं हो सकती हैं। पोंटिंग ने कहा, ''आम तौर पर टेस्ट क्रिकेट में इस तरह की योजनाओं के साथ यह होता है कि एक टीम में केवल एक ही गेंदबाज ऐसा कर सकता है। हमने देखा कि उस दिन (ओली) रॉबिन्सन थे, लेकिन वह (छोटी गेंद से) आपको चिंतित नहीं करेगा।"

उन्होंने कहा, ''बेन स्टोक्स अतीत में इंग्लैंड के लिये ऐसा करते रहे हैं, लेकिन उनका शरीर उन्हें वह भूमिका निभाने की अनुमति नहीं देगा। लॉर्ड्स में मार्क वुड यह भूमिका निभा सकते हैं। वे वुड को टीम में ला सकते हैं, जो कुछ अलग पेश करेगा। वह स्पष्ट रूप से बहुत तेज है और बहुत अच्छी छोटी गेंद फेंकता है। उन्हें (हेड को) इसके बारे में पता होना चाहिए, और अगर टीम में केवल एक ही गेंदबाज है जो ऐसा कर सकता है, तो उन्हें उसके स्पेल से निकलने का रास्ता ढूंढना चाहिये।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com