करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं ऋषभ पंत, लग्जरी गाड़ियों का रखते हैं शौक, जानिए उनकी कुल संपत्ति
राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत शुक्रवार को एक सड़क दुर्घटना में बुरी तरह से घायल हो गए है। इस हादसे में उन्हें गंभीर चोंट आई है। फ़िलहाल देहरादून के मैक्स अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। जैसे ही इस हादसे की खबर सामने आई, दुनियाभर के क्रिकेटर और ऋषभ पंत के फैन उनके जल्द ठीक होने की प्रार्थनाएं कर रहे हैं। बता दें कि महज 25 साल के ऋषभ पंत ने अपने छोटे से करियर में कई जिताऊ पारी खेली हैं। इससे ऋषभ के ब्रांड वैल्यू में काफी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि वह लग्जरी और लैविश लाइफस्टाइल जीते हैं। उनकी जिस गाड़ी का एक्सीडेंट हुआ, उसकी कीमत भी करीब 1 करोड़ रूपए थी। तो चलिए आज हम जानेंगे कि ऋषभ पंत कितनी सम्पत्ति के मालिक है।
पंत की सालाना कमाई :
ऋषभ पंत भारतीय टीम के लिए तीनो फार्मेट में खेलते हैं। इसके अलावा वह आईपीएल में भी दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं। ऐसे में ऋषभ पंत क्रिकेट के जरिए अच्छी खासी कमाई करते हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत Dream11, RealMe, Boat सहित कई ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं, जिससे उन्हें करोड़ों रुपए की कमाई होती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार ऋषभ पंत ने साल 2020 में करीब 29 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
ऋषभ पंत की नेटवर्थ :
साल 2021 में ऋषभ पंत की नेटवर्थ करीब 5 मिलियन डॉलर यानी 41 करोड़ रुपए से ज्यादा थी। वहीं इस समय ऋषभ पंत की नेटवर्थ करीब 8.5 मिनियन डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रूपए है।
ऋषभ पंत की कार :
ऋषभ पंत को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है। उन्होंने साल 2017 में ऑडी A8 खरीदी थी। इसकी कीमत करीब डेढ़ करोड़ रूपए है। इसके अलावा उनके पास Mercedes-Benz C-class, Ford Mustang और Mercedes GLE जैसी गाड़ियां भी हैं। जिस समय ऋषभ पंत का एक्सीडेंट हुआ, उस समय वह Mercedes GLE चला रहे थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस यूट्यूब चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। यूट्यूब पर @RajExpressHindi के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।