ऋषभ पंत ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 जिंदगी बदलने वाला रहा

भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज एवं विकेटकीपर ऋषभ पंत ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान कई तरह के खुलासे किए हैं...
ऋषभ पंत ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 जिंदगी बदलने वाला रहा
ऋषभ पंत ने किया खुलासा, आईपीएल 2018 जिंदगी बदलने वाला रहाSyed Dabeer Hussain - RE

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के युवा बल्लेबाज एवं विकेटकीपर ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर बातचीत के दौरान कई तरह के खुलासे किए, उन्होंने बताया कि किस तरह से (IPL-2018) उनके लिए जिंदगी बदलने वाला रहा। ऋषभ पंत ने कहा दिल्ली कैपिटल्स के कोच रिकी पोंटिंग उन्हें अपनी तरह से खेलने की पूरी आजादी देते थे, ऋषभ पंत इस दौरान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लाइव चैट पर मौजूद थे, जहां उन्होंने काफी मुद्दों पर चर्चा की है।

साल 2018 आईपीएल को लेकर किया खुलासा

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2018 आईपीएल को लेकर कहा कि टीम के कोच रिकी पोंटिंग उन्हें पूरी आजादी देते थे, वह कहते थे कि जैसा चाहे वैसा खेलो, उन्होंने आगे यह भी कहा कि साल 2018 का आईपीएल ने उनकी जिंदगी में बड़ा बदलाव करने वाला रहा है।

साल 2018 के आईपीएल की बात करें तो, ऋषभ पंत ने इस आईपीएल में 14 मैचों में 686 रन बनाए थे, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल थे।

उन्होंने कहा कि यह सत्र मेरे लिए जिंदगी बदलने वाला था, मुझे इस कामयाबी की जरूरत थी।

धोनी मदद तो करते हैं लेकिन, पूर्ण समाधान नहीं देते

महेंद्र सिंह धोनी को लेकर ऋषभ पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी हमेशा मदद करते हैं, मैदान के अंदर और मैदान के बाहर वह मार्गदर्शक की तरह है मैं किसी भी समस्या का समाधान के लिए उनसे बात कर सकता हूं, लेकिन वह मुझे पूर्ण समाधान नहीं देते, उन्होंने आगे कहा कि ऐसा इसलिए क्योंकि मैं पूरी तरह उन पर निर्भर ना रहूं, वह केवल संकेत देते हैं, जिससे मुझे हल निकालने में मदद मिलती है, वह बल्लेबाजी में मेरे पसंदीदा जोड़ीदार रहे हैं, लेकिन उनके साथ बल्लेबाजी करने का ज्यादा मौका नहीं मिला।

टेस्ट क्रिकेट की तरफ रुझान

ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट खेलने की चुनौतियों के बारे में बातचीत करते हुए कहा कि मुझे टेस्ट क्रिकेट खेलना काफी पसंद है,जिसमें आप खुद को समय दे सकते हैं, टेस्ट क्रिकेट में आप की असल परीक्षा होती है।

इन बड़े खिलाड़ियों ने दिया मेरा साथ

पंत ने कहा कि महेंद्र सिंह धोनी, विराट कोहली, रोहित शर्मा, युवराज सिंह, सुरेश रैना और शिखर धवन जैसे सीनियर खिलाड़ियों ने उनकी काफी मदद की है। उन्होंने अपने आदर्श एडम गिलक्रिस्ट के बारे में कहा कि समय के साथ मुझे एहसास हुआ कि अपने आदर्श से सीखना चाहिए, उसकी नकल नहीं करनी चाहिए।

संघर्ष के दिनों को याद

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने अपने संघर्ष के दिनों को याद करते हुए कहा कि अभ्यास के लिए दिल्ली जाना होता था, मै रात के 2:00 बजे बस पकड़ता था, उस समय उत्तराखंड राज्य के पास क्रिकेट टीम नहीं थी, उन्हें 6 घंटे का वक्त लगता था और वह सड़क के रास्ते पहुंचकर अभ्यास करते थे।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com