रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा इंग्लैंड

इंग्लैंड लेजेंडस आज रविवार को होने वाले अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के 14वें मैच में श्रीलंका लेजेंडस को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा इंग्लैंड
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज : सेमीफाइनल में पहुंचना चाहेगा इंग्लैंडSocial Media

राज एक्सप्रेस। इंग्लैंड लेजेंडस रविवार यहां रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होने वाले अनएकेडमी रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज टी20 के 14वें मैच में श्रीलंका लेजेंडस को हराकर टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करना चाहेगा।

स्टार बल्लेबाज केविन पीटरसन की अगुवाई इंग्लैंड की टीम तालिका में दक्षिण अफ्रीका के बाद चौथे नंबर पर है। दोनों टीमों के 8-8 अंक हैं। हालांकि इंग्लैंड नेट रन रेट के मामले में दक्षिण अफ्रीका से पीछे है।दूसरी तरफ, श्रीलंका लेजेंडस पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है और वह 16 अंकों के साथ तालिका में पहले नंबर पर है। टीम हालांकि अपने प्रदर्शन में निरंतरता बनाए रखना चाहेगी और तालिका में टॉप स्थान पर बने रहना चाहेगी।

टीम संयोजन को देखें तो श्रीलंका अपने प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड से ऊपर है क्योंकि तिलकरत्ने दिलशान की कप्तानी वाली टीम के पास निरंतरता है। श्रीलंका ने इस टूर्नामेंट में अब तक पांच से चार मैच जीते हैं और केवल एक ही हारा है दूसरे तरफ, इंग्लैंड ने तीन मैचों में से दो जीते हैं और एक हारा है।

दिलशान बेहतरीन ढंग से टूर्नामेंट में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। उनके साथ साथ उपुल तरंगा भी बल्ले से कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं और श्रीलंका के लिए रन बना रहे हैं। मध्य ओवरों में चामरा सिल्वा और आलराउंडर परवेज महारूफ आक्रामक बल्लेबाजी से टीम की बल्लेबाजी में गहराई दे रहे हैं।

तरंगा पिछले मैच में बांग्लादेश लेजेंडस के खिलाफ एक रन से अपना शतक पूरा करने से चूक गए थे और अब वह अपने उसी फॉर्म को यहां भी बरकरार रखना चाहेंगे। टीम की गेंदबाजी भी शानदार फॉर्म में चल रही है। तेज गेंदबाज नुवान कुलसेकरा और धमिका प्रसाद उसी गति के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं, जिस गति के साथ वे अपने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में किया करते थे। स्पिन विभाग में दिलशान और रंगना हेराथ टीम को मजबूती दे रहे हैं।

वहीं, पीटरसन की कप्तानी वाली इंग्लैंड को अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो उसे श्रीलंका की खतरनाक गेंदबाजी का तोड़ निकालना होगा। टीम की बल्लेबाजी विभाग टी20 क्रिकेट के अनुसार नहीं दिख रही है। केवल कप्तान पीटरसन ही आक्रामक बल्लेबाजी कर पा रहे हैं।

नंबर-4 डैरेन मैडी अपनी आक्रामक शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पा रहे हैं। पिछले मैच में 15 गेंदों पर दो छक्के और एक चौके की मदद से 23 रन बनाने वाले क्रिस ट्रेमलेट डेथ ओवरों में एक बार फिर से टीम के लिए अहम भूमिका निभाएंगे। गेंदबाजी में टीम के पास मोंटी पनेसर, रेयान साइडबॉटम, ट्रेमलेट और जेम्स ट्रेडवेल जैस गेंदबाज के पास एक अच्छे स्कोर का बचाव करने की क्षमता है।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है। इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com