विश्व कप टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा करना चाहते थे आत्महत्या
विश्व कप टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा करना चाहते थे आत्महत्याSocial Media

विश्व कप टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा करना चाहते थे आत्महत्या

साल 2007 में भारत ने T20 विश्व कप पर कब्जा किया था। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उस टीम के अहम सदस्य थे...

राज एक्सप्रेस। साल 2007 में भारत ने T20 विश्व कप पर कब्जा किया था। रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) उस टीम के अहम सदस्य थे। उन्होंने अपने जीवन और क्रिकेट से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की, उन्होंने बताया कि किस तरह वह क्रिकेट के करियर में उलझन में फंस गए थे।

डिप्रेशन के दौर से गुजरे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) आत्महत्या तक करने वाले थे, उन्होंने यह खुलासा किया कि क्रिकेट ही वह वजह थी जिसने उन्हें बालकनी से कूदने से बचाया था। फिलहाल आईपीएल की टीम राजस्थान रॉयल्स ने रॉबिन उथप्पा को तीन करोड़ रुपए में इस साल खरीदा था, लेकिन वैश्विक महामारी के चलते आईपीएल (IPL) स्थगित हो चुका है।

क्रिकेट ने बालकनी से कूदने से बचाया

भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रहे रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने राजस्थान फाउंडेशन के साथ लाइव बातचीत के दौरान डिप्रेशन को लेकर कहा कि साल 2009 से 2011 यह लगातार हो रहा था, मुझे रोज इसका सामना करना पड़ता था। मैं उस समय क्रिकेट के बारे में भी नहीं सोच रहा था। मैं सोचता था कि आज क्या होगा आगे क्या होगा, मेरे जीवन में क्या हो रहा है, मैं किस दिशा में आगे बढ़ रहा हूं, क्रिकेट ने इन बातों को मेरे जहन से निकाला, खेल के दौरान की बात हो या खेल के बगैर, मैं बड़ी दिक्कत में था।

उस दौरान में बैठकर यही सोचता रहता था कि मैं दौड़कर जाऊं और बालकनी से कूद जाऊं लेकिन, किसी चीज ने मुझे रोका था, वह क्रिकेट हैअब मैंने डायरी लिखना शुरू कर दिया है।

इंसान के तौर पर खुद को समझना शुरू किया

उन्होंने आगे की बातचीत में कहा कि मैंने इंसान के तौर पर खुद को समझना के बारे में सोचा, इसके बाद बाहरी मदद भी ली, ताकि अपने जीवन में बदलाव हो, इसके बाद वह दौर था जब ऑस्ट्रेलिया में भारत-ए की कप्तानी के बावजूद, मैं भारतीय टीम मैं नहीं चुना गया था। मैं कड़ी मेहनत के बावजूद रन नहीं बना पा रहा था, समझ नहीं आता था कि समस्या क्या है, हम कई बार स्वीकार नहीं करना चाहते कि हमारे साथ कोई मानसिक परेशानी है।

मुझे अपने बुरे अनुभवों से कोई दिक्कत नहीं है, क्योंकि मुझे नकारात्मक भाव से ही सकारात्मक होने की दिशा मिली। नकारात्मकता का सामना करके ही आप सकारात्मकता में खुश रह सकते हैं।

आपको बता दें रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) ने अपने इस दौर से निकलने के बाद साल 2014-15 में रणजी ट्रॉफी सत्र में शानदार प्रदर्शन किया था और सर्वाधिक रन बनाकर रिकॉर्ड बनाया था। फिलहाल रॉबिन उथप्पा आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम के बड़े खिलाड़ी हैं।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com