भारत की जीत के साथ रोहित- द्रविड़ युग का शुभारंभ, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया

भारत ने पहले टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुधवार को पांच विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
भारत की जीत के साथ रोहित- द्रविड़ युग का शुभारंभ, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराया
भारत की जीत के साथ रोहित- द्रविड़ युग का शुभारंभ, न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरायाSocial Media

जयपुर। प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव की 62 रन और नवनियुक्त कप्तान रोहित शर्मा की 48 रन की शानदार पारियों के दम पर भारत ने पहले टी 20 मुकाबले में न्यूजीलैंड को बुधवार को पांच विकेट से पराजित कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। इस जीत के साथ ही कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ युग का शानदार आगाज हुआ है।

न्यूजीलैंड ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल (70) और तीसरे नंबर के बल्लेबाज मार्क चैपमैन (63) के शानदार अर्धशतकों से 20 ओवर में छह विकेट पर 164 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया जबकि भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाकर जीत अपने नाम की। ऋषभ पंत ने विजयी चौका मारा। सूर्य ने 40 गेंदों पर 62 रन की मैच विजयी पारी में छह चौके और तीन छक्के लगाए। जबकि रोहित ने 48 रन बनाने में 36 गेंदों का सामना करके पांच चौके और दो छक्के लगाए। के एल राहुल 15 रन बनाकर आउट हो गए जबकि टी20 विश्वकप से बाहर रहने के बाद टीम में वापसी करने वाले श्रेयस अय्यर सहज नहीं दिखे और पांच रन बनाकर अपना विकेट गंवा दिया। पहला अंतरराष्ट्रीय मैच खेल रहे वेंकटेश अय्यर ने आते ही डेरिल मिशेल को चौका लगाया लेकिन अगली गेंद पर रिवर्स स्वीप खेलने के प्रयास में रविंद्र रचिन को कैच दे बैठे। इसके बाद हालांकि ऋषभ पंत ने विजयी रन बनाकर भारत को जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के लिए बोल्ट ने दो विकेट व टीम साउदी, सैंटनर और मिचेल ने एक-एक विकेट हासिल किए।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com