रोहित की रिकॉर्ड तोड़ पारी से संभला भारत, मैच पर पड़ा बारिश का ख़लल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा ने शानदार शतक लगाते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं।
Rohit Sharma
Rohit Sharma Social Media

राज एक्सप्रेस। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच सीरीज के तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने शानदार शतक लगाते हुए ढेरों रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। दूसरे क्रिकेट टेस्ट में रोहित की बल्लेबाजी फीकी रही थी, लेकिन उन्होंने तीसरे टेस्ट में शतक लगाकर फिर से यह दर्शा दिया है कि रोहित शर्मा को बल्लेबाजी में रोक पाना किसी भी विरोधी के लिए बेहद मुश्किल है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के शुरूआत में ही जल्दी विकेट गिर गए थे और टीम को एक अच्छी पारी की आवश्यकता थी, दबाव में खेलते हुए रोहित शर्मा ने भारतीय पारी को संभाला, उनके साथ अजिंक्य रेहाणे ने भी बढ़िया पारी खेलते हुए अर्धशतक जमा दिया है।

हिटमैन शर्मा के द्वारा बनाए गए रिकॉर्ड

रोहित शर्मा इस सीरीज में तीन शतक लगाकर, बतौर सलामी बल्लेबाज ऐसा करने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं, इससे पहले यह बड़ी उपलब्धि सुनील गावस्कर ने हासिल की थी, गावस्कर ने ऐसा पहले तीन दफे किया है।

रोहित ने अपनी इस पारी में 4 छक्के लगाए हैं इस तरह वह इस पूरी सीरीज में अब तक 17 छक्के लगा चुके हैं एक सीरीज की बात करें तो सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के खिलाड़ी शिमरोन हेटमायर के नाम है, उन्होंने साल 2018 में बांग्लादेश के खिलाफ दो मैचों की सीरीज में 15 छक्के लगाए थे, लेकिन अब यह रिकॉर्ड रोहित शर्मा के नाम हो गया है। उन्होंने तीन मैचों की श्रृंखला में अभी तक 17 छक्के लगा लिए हैं और अभी फिलहाल रोहित की पारी जारी है और एक पारी भी बाकी है, इस लिहाज से अभी ये रिकॉर्ड ओर भी बड़ा बनने कि संभावना है।

रोहित शर्मा ने 1 वर्ष में बतौर सलामी बल्लेबाज कुल 9 शतक लगा लिए हैं और वे ऐसा करने वालों की लिस्ट में अब उनकी बराबरी पर आ गए हैं, इससे पहले यह कारनामा सचिन तेंदुलकर ग्रीम स्मिथ और डेविड वॉर्नर ने किया था। साथ ही उन्होंने अपने टेस्ट कैरियर के 2000 रन भी पूरे कर लिये हैं और वे ऐसा करने वाले भारत के 40वें बल्लेबाज हैं।

मैच पर पड़ा बारिश का असर

जहां इस तीसरे क्रिकेट टेस्ट मैच में रोहित शर्मा और अजिंक्य रेहाणे ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया वहीं फिलहाल इस मैच में बारिश ने रंग में भंग डाल दिया है और फिलहाल मैच के पहले दिन के खेल को बारिश के चलते खत्म कर दिया गया है। अब भारत कल से पारी की शुरूवात करेगा। आज भारत ने 224/3 का स्कोर बना लिया है, रोहित शर्मा 117 और अजिंक्य रेहाणे 83 रन बनाकर खेल रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com