दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया : रोहित शर्मा
दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया : रोहित शर्माSocial Media

दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया : रोहित शर्मा

आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड पर मिली 70 रनों की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया।

हाइलाइट्स :

  • आईसीसी विश्व कप 2023।

  • भारत बनाम न्यूजीलैंड।

  • भारत की न्यूजीलैंड पर 70 रनों से जीत।

  • रोहित शर्मा ने कहा की हमारे पास बेहतरीन टीम है कि हम अंत में मैच जीत पाए।

मुम्बई। आईसीसी विश्व कप के पहले सेमीफाइनल मुकाबलें में न्यूजीलैंड पर मिली 70 रनों की जीत के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि दबाव में लड़कों ने अच्छा काम किया। रोहित ने कहा,“मैंने यहां पर काफी क्रिकेट खेला है तो आप कितना भी स्‍कोर कर लो आप संतुष्‍ट नहीं रह सकते हैं। मैं जानता था कि हमारे पास दबाव था, लेकिन हमारे पास बेहतरीन टीम है कि हम अंत में मैच जीत पाए। उन्‍होंने अपनी पारी में अधिक रिस्‍क नहीं किया लेकिन उन्‍होंने लिए भी और नहीं भी, हमें रिस्‍क पर विकेट भी मिले। हम बस शांत रहना चाहते थे, क्राउड शांत हो गया था हम समझ रहे थे लेकिन हमने वापसी की और शमी शानदार थे। हमारे सभी छह बल्‍लेबाज अच्‍छी लय में हैं। अय्यर ने इस टूर्नामेंट में हमारे लिए बहुत अच्‍छा किया है। गिल को भी आज क्रैंप हो गया था, कोहली ने भी आज बहुत अच्‍छा प्रदर्शन किया। यही टैंपलेट है जिस पर हम आगे जाना चाहते हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ मैच में हमारे गेंदबाजों ने बहुत अच्‍छ प्रदर्शन किया था, लेकिन आज सेमीफाइनल था तो मैं नहीं कहूंगा दबाव नहीं था, हां दबाव था लेकिन लड़कों ने अपना काम अच्‍छी तरह से किया।”

वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलि‍यमसन ने कहा, “मैं भारत को बधाई देना चाहता हूं, वे अभी तक इस टूर्नामेंट में अच्‍छा खेले हैं। उन्‍होंने लगभग 400 रन का स्‍कोर किया, हमारे लड़कों ने थोड़ा मौका बनाया और खुश हैं कि हम नॉकआउट में पूरे संघर्ष करके पहुंचे। मिचेल और मैं खुद को मौका देना चाहते थे। यह क्राउड कमाल का था, एक तरफा था लेकिन भारत ने इस टूर्नामेंट का बेहतरीन आयोजन किया है। एक टीम की तरह से सोचें तो हर किसी को योगदान देना होता है, हमारे लिए रचिन और मिचेल निकलकर आए जिन्‍होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया। हमने लड़ाई लड़ी और इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।” प्‍लेयर ऑफ द मैच मोहम्मद शमी ने कहा, “मैंने बस यही समझा था कि जब भी मुझे मौका मिलेगा मैं अच्‍छा प्रदर्शन करूंगा। मेरी शुरुआत इस विश्‍व कप में न्‍यूजीलैंड के ख‍िलाफ ही हुई थी। केन विलियमसन का वह कैच छोड़ना अजीब था लेकिन अच्‍छा लगा उनका विकेट ले गया हूं। लोग बात करते हैं कि वनडे क्रिकेट में विविधता के साथ गेंदबाजी होनी चाहिए, मैं इतना वनडे क्रिकेट खेला भी नहीं था लेकिन मैं जानता हूं कि नई गेंद से कैसे गेंदबाजी की जाए, पुरानी गेंद पर कैसे सीम से गेंदबाजी जारी रखी जाए।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co