लाजवाब बल्लेबाज है यशस्वी जायसवाल : रोहित शर्मा
लाजवाब बल्लेबाज है यशस्वी जायसवाल : रोहित शर्माSocial Media

लाजवाब बल्लेबाज है यशस्वी जायसवाल : रोहित शर्मा

वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत से प्रफुल्लित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गजब की प्रतिभा है।

हाइलाइट्स :

  • वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली जीत में रोहित शर्मा द्वारा यशस्वी जायसवाल के बल्लेबाजी की तारीफ की गई।

  • यशस्वी जायसवाल की मैच में 171 रन की अहम भूमिका।

  • यशस्वी जायसवाल ने कहा की मैच में रन कहा और कैसे बना सकते है रोहित शर्मा ने बताया।

डोमिनिका। वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली ऐतिहासिक जीत से प्रफुल्लित भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के जज्बे की तारीफ करते हुए कहा कि उनमें गजब की प्रतिभा है और दूसरे छोर पर उनको बल्लेबाजी करते देखना सुखद अनुभव रहा। मैच के बाद रोहित ने कहा, “ हमें पता था कि वह (यशस्वी) अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के लिए तैयार हैं। पिछले दो साल के उनके प्रदर्शन ने दिखाया था कि वह बड़े मंच के लिए तैयार हैं। उन्होंने धैर्य व संजीदगी के साथ बल्लेबाजी की और अपना टेंपरामेंट दिखाया। किसी भी क्षण ऐसा नहीं लगा कि वह तेजी में हैं या अपनी योजनाओं से दूर जा रहे हैं। ऐसा देखना अच्छा था।”

उन्होने कहा “ मैंने साझेदारी के दौरान उनसे बस यही कहा कि वह यहां खेलने के अधिकारी हैं। कई बार आप जब पहला टेस्ट मैच खेलते हो तो खुद पर संदेह करते हो कि क्या मैं यहां के योग्य हूं या नहीं। इसलिए मैं उनसे कहता रहा, तुम यहां के योग्य हो। तुमने यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत की है, तो अब टेस्ट मैच का लुत्फ़ उठाओ। परिणाम की चिंता मत करो, जैसे-जैसे खेलते जाओगे, परिणाम भी तुम्हारे पक्ष में आता जाएगा।”

गौरतलब है कि यशस्वी ने अपने पदार्पण टेस्ट की पहली पारी में 501 मिनट क्रीज पर टिक कर 387 गेंदों का सामना किया और 171 रन बनाए, जो कि किसी भी डेब्यू भारतीय खिलाड़ी के लिए सबसे लंबी पारी है। उन्होंने कप्तान रोहित के साथ पहले विकेट के लिए 229 रन की एक लंबी और रिकॉर्ड साझेदारी की। मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद यशस्वी ने कहा था “ मैने रोहित भैया से भी बल्लेबाजी दौरान खूब बातचीत की। वह हमेशा मुझे बता रहे थे कि इस पिच पर कैसे बल्लेबाजी की जा सकती है और कहां रन बनाए जा सकते हैं। मैच से पहले भी उन्होंने मुझसे कहा था कि 'जो भी करना है, तुम्हें ही करना है।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co