अगले दो विश्व कपों के लिए रोहित शर्मा होने चाहिए कप्तान : सुनील गावस्कर

भारत के क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कार का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले दो विश्व कपों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान होना चाहिए।
अगले दो विश्व कपों के लिए रोहित शर्मा होने चाहिए कप्तान : सुनील गावस्कर
अगले दो विश्व कपों के लिए रोहित शर्मा होने चाहिए कप्तान : सुनील गावस्करSocial Media

मुंबई। भारत के क्रिकेट लीजेंड सुनील गावस्कार का मानना है कि रोहित शर्मा को अगले दो विश्व कपों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का कप्तान होना चाहिए। गावस्कर ने बुधवार को स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम 'क्रिकेट कनेक्टेड' के दौरान भारतीय टीम के अगले कप्तान और उप कप्तान को लेकर अपनी पसंद के बारे में कहा, ''मुझे लगता है कि रोहित शर्मा को अगले दो टी-20 विश्व कपों के लिए कप्तान होना चाहिए। मेरा मतलब एक के बाद एक विश्व कप से है। पहला एक महीने में शुरू हो रहा है, जबकि दूसरा अब से ठीक एक साल बाद है। स्पष्ट रूप से आप इस विशेष चरण में बार-बार कप्तानों को बदलने का प्रयोग नहीं करना चाहते हैं। इन दोनों टी-20 विश्व कपों के लिए भारतीय टीम की कप्तानी के लिए रोहित शर्मा निश्चित रूप से मेरी पसंद होंगे। उनके अलावा मैं उप कप्तान के लिए केएल राहुल को देख रहा हूं।"

महान बल्लेबाज ने कहा, '' मैं ऋषभ पंत को भी ध्यान में रखूंगा, क्योंकि जिस तरह से उन्होंने स्टार खिलाड़ियों वाली दिल्ली की टीम का नेतृत्व किया है और जिस तरह से वह टी-20 प्रारूप में गेंदबाजी में बदलाव कर रहे हैं, वह वास्तव में प्रभावशाली रहा है। वह नॉत्र्जे और रबादा का काफी चतुराई से उपयोग कर रहे हैं जो उन्हें चतुर और स्मार्ट कप्तान बनाता है और आप हमेशा ऐसा ही कप्तान चाहते हैं जो परिस्थितियों को पढ़ सके और तुरंत उनके हिसाब से प्रतिक्रिया दे सके, इसलिए केएल राहुल और ऋषभ पंत दो ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें मैं उप कप्तान के रूप में देखना चाहूंगा।"

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com