रूट का चौथा दोहरा शतक, इंग्लैड की स्थिति मजबूत

कप्तान जो रूट के शानदार दोहरे शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 421 रन बनाए और 286 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली।
रूट का चौथा दोहरा शतक, इंग्लैड की स्थिति मजबूत
रूट का चौथा दोहरा शतक, इंग्लैड की स्थिति मजबूतSocial Media

राज एक्सप्रेस। कप्तान जो रूट (228) के शानदार दोहरे शतक से इंग्लैंड ने श्रीलंका के खिलाफ पहले क्रिकेट टेस्ट मैच के तीसरे दिन शनिवार को पहली पारी में 421 रन बनाए और 286 रन की बड़ी बढ़त हासिल कर मैच में अपनी स्थिति मजबूत कर ली। श्रीलंका ने स्टंप्स तक दो विकेट पर 156 रन बना लिए हैं और वह अभी इंग्लैंड के स्कोर से 130 रन पीछे है। इंग्लैंड ने चार विकेट पर 320 रन से आगे खेलना शुरु किया और रुट के दोहरे शतक से उसने पहली पारी में 421 रन बनाए। श्रीलंका ने दूसरी पारी में मजबूत शुरुआत की और दिन का खेल खत्म होने तक दो विकेट पर 156 रन बनाए। स्टंप्स तक लाहिरु तिरिमाने 189 गेंदों में छह चौकों की मदद से 76 और लसित एंबुलदेनिया खाता खोले बिना क्रीज पर मौजूद हैं।

श्रीलंका की ओर से दूसरी पारी में कुशल परेरा ने 109 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 62 रन बनाए। उन्होंने तिरिमाने के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 101 रन की बड़ी साझेदारी की। उनके अलावा कुशल मेंडिस 65 गेंदों में एक चौके के सहारे 15 रन बनाए। इंग्लैंड की तरफ से सैम करेन ने 25 रन देकर एक विकेट और जैक लीच ने 67 रन देकर एक विकेट लिया। इससे पहले रुट ने तीसरे दिन 168 रन से अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए अपने टेस्ट करियर का चौथा दोहरा शतक जड़ा। रुट ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 68 रन की साझेदारी की।

रुट का विकेट दिलरुवान परेरा ने लसित एंबुलदेनिया के हाथों कैच कराकर लिया। रुट ने 321 गेंदों में 18 चौकों और एक छक्के की मदद से 228 रन बनाए। उनके अलावा बटलर ने 57 गेंदों में तीन चौकों के सहारे 30 रन बनाए। इंग्लैंड की पारी में रुट, डेनियल लॉरेंस, जॉनी बेयरस्टो और बटलर ने शानदार पारियां खेली और उनके अलावा अन्य कोई बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल सका। श्रीलंका की ओर से दिलरुवान परेरा ने 109 रन देकर चार विकेट, एंबुलदेनिया ने 176 रन देकर तीन विकेट और असिता फर्नांडो ने 44 रन देकर दो विकेट लिया।

डिस्क्लेमर : यह आर्टिकल न्यूज़ एजेंसी फीड के आधार पर प्रकाशित किया गया है इसमें राज एक्सप्रेस द्वारा कोई संशोधन नहीं किया गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.co