रॉस टेलर बोले वनडे में सुपर ओवर नहीं, संयुक्त विजेता होना चाहिए

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए।
रॉस टेलर बोले वनडे में सुपर ओवर नहीं, संयुक्त विजेता होना चाहिए
रॉस टेलर बोले वनडे में सुपर ओवर नहीं, संयुक्त विजेता होना चाहिएSocial Media

राज एक्सप्रेस। न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सबसे अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर का मानना है कि वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए। उनके मुताबिक संयुक्त विजेता घोषित किया जाना चाहिए। साल 2019 में वनडे विश्व कप के दौरान न्यूजीलैंड की टीम फाइनल में पहुंची थी, इंग्लैंड के साथ हुई भिड़ंत में न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था। न्यूजीलैंड की हार सुपर ओवर में भी नहीं बल्कि बाउंड्री की गिनती के आधार पर हुई थी। इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच सुपर ओवर भी टाई रहा था। जिसके बाद बाउंड्री के आधार पर इंग्लैंड को जीत हासिल हुई। इसे लेकर रॉस टेलर का मानना है कि वनडे क्रिकेट में सुपर ओवर नहीं होना चाहिए।

आईसीसी के नियम की हुई थी आलोचना

जानकारी के लिए बता दें 2019 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड की जीत के बाद आईसीसी के इस नियम की काफी आलोचना की गई थी। जिसके बाद आईसीसी ने नियम में बदलाव किए थे। अब आईसीसी आयोजनों के सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले में सुपर ओवर जब तक खेले जाएंगे, जब तक जीत सुनिश्चित नहीं हो जाती।

न्यूजीलैंड दिग्गज रॉस टेलर ने दिया यह बयान

न्यूजीलैंड के अनुभवी बल्लेबाज रॉस टेलर ईएसपीएनक्रिकइंफो से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने इस दौरान कहा कि, मैं एकदिवसीय मैचों में सुपर ओवर के खिलाफ हूं, मुझे लगता है कि एकदिवसीय मैच लंबे समय तक खेला जाता है, और मुझे टाई मैच को टाई के रूप में ही खत्म होते देखने में कोई परेशानी नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि, टी-20 मैचों में सुपर ओवर रखा जा सकता है, जैसे कि फुटबॉल या अन्य खेलों में होता है, ताकि विजेता निर्धारित किया जा सके, लेकिन मुझे नहीं लगता कि वनडे मुकाबलों में सुपर ओवर जरूरी है, मेरा मानना है कि संयुक्त विजेता घोषित करना चाहिए।

विश्व कप 2019 के दौरान कि बताई यह बात

रॉस टेलर ने आगे की बातचीत में कहा कि, विश्व कप के दौरान मैं असल में अंपायर के पास गया और मैंने कहा कि मैच अच्छा था, मुझे नहीं पता था कि सुपर ओवर भी होगा। मैच टाई हुआ है तो टाई ही रहना चाहिए, मेरा मानना है कि वनडे में 100 ओवर खेले जाते हैं और अगर तब भी कोई अंत में बराबरी पर रहता है, तो फिर मुझे नहीं लगता कि टाई बुरा नतीजा होगा।

आपको बता दें न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम का सुपर ओवरों के दौरान काफी खराब प्रदर्शन रहा है। सभी प्रारूपों में न्यूजीलैंड कई बार सुपर ओवर के दौरान मैच हारा है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com