रुतुराज गायकवाड़ चोट का कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से बाहर
रुतुराज गायकवाड़ चोट का कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से बाहरSocial Media

रुतुराज गायकवाड़ चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 से बाहर

सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है।

मुबंई। सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को कलाई की चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रही तीन मैचों की टी-20 श्रृंखला के लिये भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया है। क्रिकेबज ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों के हवाले से बताया कि रुतुराज की चोट की गंभीरता को परखने के लिये बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में जाँच की गयी, जिसके बाद उन्हें आगामी टी20 सीरीज के लिये अनफिट करार दिया गया।

गायकवाड़ आखिरी बार हैदराबाद के खिलाफ महाराष्ट्र के लिये रणजी ट्रॉफी मुकाबला खेले थे, जहां उन्होंने पहली पारी में आठ रन और दूसरी में शून्य रन बनाये थे। उन्होंने बाद में बीसीसीआई को अपनी कलाई की स्थिति के बारे में बताया। यह दूसरी बार है जब गायकवाड़ को कलाई में परेशानी हुई है। वह पिछले साल श्रीलंका के खिलाफ इसी तरह की चोट के कारण टी-20 सीरीज नहीं खेल पाये थे। पिछले साल कोविड टेस्ट पॉजिटिव आने के बाद वह वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू वनडे सीरीज से भी बाहर रहे थे।

गायकवाड़ के अनफिट होने से पृथ्वी शॉ की भारतीय टीम में वापसी की संभावना बढ़ गयी है। इस बीच, बीसीसीआई बॉर्डर-गावस्कर श्रृंखला के लिये एक फरवरी को रवींद्र जडेजा के भविष्य पर फैसला करेगा। घुटने की चोट से उबरने के बाद चेन्नई में रणजी ट्रॉफी में सौराष्ट्र का नेतृत्व कर रहे जडेजा का भविष्य तमिलनाडु के खिलाफ प्रदर्शन पर निर्भर करेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com