युवा खिलाड़ियों के लिए सहायक होगी एसए20
युवा खिलाड़ियों के लिए सहायक होगी एसए20Social Media

युवा खिलाड़ियों के लिए सहायक होगी एसए20 : जैक्स कैलिस

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी टी20 लीग ‘एसए20’ युवा खिलाड़ियों को अपना खेल सुधारने का अवसर देगी।

प्रिटोरिया। दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर जैक्स कैलिस ने कहा है कि दक्षिण अफ्रीका की फ्रेंचाइजी टी20 लीग ‘एसए20’ युवा खिलाड़ियों को अपना खेल सुधारने का अवसर देगी।एसए20 में प्रिटोरिया कैपिटल्स फ्रेंचाइजी के सहायक कोच कैलिस ने गुरुवार को कहा, "मेरे अनुसार दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट को लंबे समय से इसकी जरूरत थी। मुझे लगता है कि हमने दुनिया भर में इसके (फ्रेंचाइजी लीग क्रिकेट) शानदार काम को देखा है कि कैसे स्थानीय प्रतियोगिता ने क्रिकेट में सुधार किया है। मुझे कोई संदेह नहीं है कि यहां भी ऐसा ही होने जा रहा है और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है। इससे हमारे क्रिकेट का स्तर बहुत ऊंचा होगा।

जैक्स कैलिस ने कहा, “अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ियों और कोचों का होना भी निश्चित रूप से एक अच्छा प्रभाव डालने वाला है। इससे आने वाले युवा खिलाड़ियों में सुधार होगा।” कैलिस ने कहा कि बड़े स्तर के आयोजन में खिलाड़ियों के पास सभी का ध्यान आकर्षित करने का अवसर होगा, चाहे वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या दुनिया की अन्य टी20 लीग।

कैलिस ने कहा, “सब कुछ टीवी पर प्रसारित हो रहा है, इसलिये खिलाड़ियों के पास अपना नाम सामने लाने का एक शानदार अवसर है, चाहें वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट हो या दुनिया भर की अन्य लीगें। इन युवाओं के लिए इस प्रतियोगिता में हाथ डालने के लिए इससे बेहतर मंच और क्या हो सकता है? ” उल्लेखनीय है कि एसए20 का पहला सीजन उप-सहारा अफ्रीका के साथ-साथ भारत में भी प्रसारित किया जायेगा। टूर्नामेंट का उद्घाटन एमआई केप टाउन और पार्ल रॉयल्स के बीच 10 जनवरी को खेले जाने वाले मैच के साथ होगा। कैलिस ने कहा, “ इन सभी मैचों के बारे में अच्छी बात यह है कि ये डर्बी की तरह हैं। जब आप कागज पर टीमों को देखते हैं तो वे समान ताकत वाली हैं और यह प्रतियोगिता के लिए अच्छा संकेत है, क्योंकि कोई भी एक टीम दूसरी टीम को हरा सकती है। ”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

Related Stories

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com