सचिन और लारा सहित कई दिग्गज होंगे इस T20 सीरीज में आमने-सामने

क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे।
सचिन और लारा सहित कई दिग्गजों होंगे इस T20 सीरीज में आमने-सामने
सचिन और लारा सहित कई दिग्गजों होंगे इस T20 सीरीज में आमने-सामनेSocial Media

राज एक्सप्रेस। क्रिकेट जगत के दो दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा मैदान पर फिर आमने-सामने होंगे। दोनों दिग्गज T20 सीरीज के दौरान एक दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे, 'अनएकेडमी सड़क सुरक्षा विश्व सीरीज’ के मुकाबलों में इन दोनों का आमना-सामना होने वाला है। 7 मार्च को वानखेड़े स्टेडियम में इस क्रिकेट सीरीज का मुकाबला खेला जाएगा। इस मुकाबले में इंडिया लेजेंट्स और वेस्टइंडीज लेजेंट्स की टीमें हिस्सा लेंगी।

सीरीज के कार्यक्रम के अनुसार

इसमें कुल 11 मैच खेले जाएंगे, मैच शाम 7:00 बजे से रखे गए हैं, सीरीज में भारत, ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बड़े दिग्गज शामिल होंगे। जिसमें सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, जहीर खान, ब्रायन लारा, शिवनारायण चंद्रपॉल, ब्रेट ली, ब्रैड हॉज, जोंटी रोड्स, मुथैया मुरलीधरन, तिलकरत्ने दिलशान और अजंता मेंडिस जैसे खिलाड़ी शामिल हैं।

सड़क सुरक्षा जागरूकता को बढ़ावा देना है मकसद

इस सीरीज का आयोजन कर रहे हैं आयोजक इस सीरीज में सड़क सुरक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए यह सीरीज करवा रहे हैं, इस सीरीज के दो मैच वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाएंगे। जबकि चार मैच पुणे महाराष्ट्र में होने हैं और चार मैच मुंबई महाराष्ट्र में, सीरीज का फाइनल मुकाबला 22 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में होगा।

पुणे में होने वाले मुकाबले में भारतीय टीम के दो मैच होंगे। इसमें एक मैच 14 मार्च को दक्षिण अफ्रीका लेजेंट्स और दूसरा T20 मुकाबला 20 मार्च को ऑस्ट्रेलिया लाइसेंस के खिलाफ खेला जाएगा। इस सीरीज में भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर इंडिया लेजेंट्स टीम की कमान संभालेंगे।

आपको बता दें कि इस बड़ी और अनोखी सीरीज के लिए, जो कि जागरूकता फैलाने के लिए रखी गई है, इसमें सुनील गावस्कर भारतीय दिग्गज बल्लेबाज को सीरीज का कमिश्नर घोषित किया गया है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com