जब सचिन ने मैकग्रा से कहा था, जाओ और दोबारा गेंद करो, मैं यही हूं

भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने साल 1999 का एक किस्सा सुनाया है, एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच का जिक्र किया...
जब सचिन ने मैकग्रा से कहा था, जाओ और दोबारा गेंद करो, मैं यही हूं
जब सचिन ने मैकग्रा से कहा था, जाओ और दोबारा गेंद करो, मैं यही हूंSocial Media

राज एक्सप्रेस। भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने साल 1999 का एक किस्सा सुनाया है। जिसमें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में खेले गए टेस्ट मैच का जिक्र किया गया है। इस मैच में सचिन तेंदुलकर ने ग्लेन मैकग्रा (Glenn McGrath) के खिलाफ ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की थी। सचिन ने बताया कि कैसे उन्होंने मैदान पर मैकग्रा से बाजी जीती थी। सचिन ने बताया कि जब मैकग्रा बेहतरीन फॉर्म में चल रहे थे, तो कैसे उन्होंने धैर्य रखकर उनका सामना किया और उन पर दबाव बनाकर दूसरे दिन के खेल में उन पर आक्रमण किया।

बीसीसीआई के ट्वीट में बोले सचिन तेंदुलकर

बीसीसीआई द्वारा एक वीडियो ट्वीट किया गया है, जिसमें सचिन साल 1999 के इस किस्से की याद दिला रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा पहला टेस्ट मैच एडिलेड में था, पहले दिन का खेल खत्म होने में 40 मिनट का समय बाकी था। ग्लेन गेंदबाज़ी करने आए और मुझे पांच छह ओवर फेंके, यह उनकी रणनीति थी कि सचिन को परेशान किया जाए और फिर उन्होंने तय किया कि 70 फ़ीसदी गेंद विकेटकीपर के हाथों में जानी चाहिए, जबकि 10 फ़ीसदी मेरे शरीर पर, अगर मै गेंदों को खेलने जाता, तो वह सफल हो जाते।

सचिन ने आगे का किस्सा बताया

सचिन तेंदुलकर द्वारा आगे कहा गया कि जितना संभव हुआ मैंने गेंद छोड़ी, कुछ अच्छी गेंदें भी फेंकी थी, जिन पर मैं परेशान हुआ तो, मैंने मैकग्रा (Glenn McGrath) को कहा अच्छी गेंद है, अब जाओ और दोबारा गेंद करो, मैं यही हूं। सचिन ने आगे कहा मुझे याद है अगली सुबह मैंने उन्हें कुछ बाउंड्री लगाएं, क्योंकि वह नया दिन था और हम सामान्य स्तर पर थे, उनके पास रणनीति थी, लेकिन उनकी रणनीति मुझे पता थी और वह मुझे परेशान करने की थी।

मुझे लगा शाम को मैंने धैर्य दिखाया था और कल सुबह मैं उस तरह से खेलूंगा जिस तरह मैं खेलता हूं, मैं जैसे खेलता हूं, इसे लेकर आप मुझ पर नियंत्रण नहीं पा सकते, लेकिन मैं आप पर नियंत्रण पा कर वहां गेंद करवा सकता हूं। जहां मैं चाहता हूं।

सचिन तेंदुलकर ने कोरोना वायरस के इस दौर में सभी खिलाड़ियों से मानसिक तौर पर फिट रहने के लिए भी कहा है। उन्होंने कहा मैं उन सभी से यह कहना चाहूंगा कि आप अपनी बैट्रिज रिचार्ज रखें। कुछ खाली समय होना भी जरूरी होता है। आप लगातार खेल रहे होते हैं तो खेल के शीर्ष पर बने रहना आसान नहीं होता है। अपनी बैट्रिज रिचार्ज रखने के लिए कुछ समय क्रिकेट से दूर होना भी जरूरी है।

ताज़ा ख़बर पढ़ने के लिए आप हमारे टेलीग्राम चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। @rajexpresshindi के नाम से सर्च करें टेलीग्राम पर।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे राज एक्सप्रेस वाट्सऐप चैनल को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। वाट्सऐप पर Raj Express के नाम से सर्च कर, सब्स्क्राइब करें।

और खबरें

No stories found.
logo
Raj Express | Top Hindi News, Trending, Latest Viral News, Breaking News
www.rajexpress.com